25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी एमटीए परीक्षा आज से, एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचने का निर्देश

: एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा 14 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी.

– राज्य के पांच शहरों में बनाये गये परीक्षा केंद्र -30 सितंबर से 14 नवंबर तक चलेगी परीक्षा संवाददाता, पटना: एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा 14 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. देशभर के विभिन्न शहरों में एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. पहले शिफ्ट में शामिल स्टूडेंट्स की परीक्षा नौ से 1:30 बजे तक चलेगी. इसके लिए 8:30 बजे सुबह तक प्रवेश सेंटर पर दिया जायेगा. वहीं, सेकेंड शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 10:45 से 11:30 बजे तक सेंटर के अंदर प्रवेश मिलेगा. परीक्षा 12 से 1:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं, थर्ड शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 1:45 से 2:30 तक केंद्र के अंदर प्रवेश मिलेगा. परीक्षा तीन से 4:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंंगा व पूर्णिया के 40 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा में दो सत्र शामिल होंगे. सेशन-1 में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता समस्या समाधान के 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल अंक 120 होंगे. वहीं, सेशन-2 में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, कुल अंक 150 होगा. दोनों सेशन के लिए 45-45 मिनट (90 मिनट) का समय दिया जायेगा. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और वैध फोटो आइडी कार्ड भी सेंटर पर लेकर जाना होगा. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा पूरी होने से पहले एग्जाम हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवारों को हल्के और ऐसे वस्त्र पहने की सलाह कि सलाह दी गयी है, जिसमें मेटल न हो. पर्स, घड़ी और बैग की अनुमति नहीं होगी.इस साल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के तहत कुल एमटीएस और हवलदार के 9583 पदों पर भर्ती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें