25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरा में अपराध की साजिश रचते हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, चार भागे

पिपरा पुलिस ने अपराध की योजना को नाकाम करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके चार सहयोगी भागने में सफल रहे.

मोतिहारी. पिपरा पुलिस ने अपराध की योजना को नाकाम करते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके चार सहयोगी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी अखिलेश कुमार उर्फ मुनिफ बेदीबन मधुबन गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक देसी पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक समारोह में नर्तकी के साथ स्टेज पर हथियार लहराते हुए कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो का सत्यापन कर हथियार लहराने वाले बदमाशों को चिन्हिंत किया गया. इस बीच शनिवार को सूचना मिली कि कुछ बदमाश पिपरा डीह के पास इकठ्ठे होकर अपराध की योजना बना रहे है. उसमे वायरल वीडियो में हथियार के साथ दिखने वाले कुछ युवक भी है. सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पिपरा डीह में घेरबांदी की. इस दौरान हथियार के साथ अखिलेश कुमार पकड़ा गया. उसके चार सहयोगी भागने में सफल रहे. अखिलेश की तलाशी ली गयी तो कमर से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि अखिलेश पर पिपरा थाने में चार मामले दर्ज है. 19 नवम्बर 2021 को पिपरा फ्लाईओवर के नीचे केसरिया दरमाहा के पुरूषोत्तम कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला, वर्ष 2022 में चिन्तामनपुर में आयोजित एक छठिहार समारोह में हर्ष फायरिंग, वर्ष 2032 में पिपरा में गृहभेदन के साथ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. चारों मामले में वह जेल भी जा चुका है. जमानत पर जेल से बाहर आकर अपराध करना इसका पेशा है. प्राथमिकी दर्ज कर अखिलेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही छापेमारी के दौरान फरार चारों बदमाशों को चिन्हिंत कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें