23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण जिले में सेविका-सहायिका के 1100 पद रिक्त, होगी बहाली

आइसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में समीक्षा के बाद पूर्वी चंपारण में सेविका-सहायिका के 1100 पद रिक्त मिले है, जिन पर विभागीय निर्देश के आलोक में बहाली की जाएगी

मोतिहारी. आइसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में समीक्षा के बाद पूर्वी चंपारण में सेविका-सहायिका के 1100 पद रिक्त मिले है, जिन पर विभागीय निर्देश के आलोक में बहाली की जाएगी. आइसीडीएस के उप निदेशक ने रिक्त सेविका-सहायिका के चयन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर जिला स्तर पर समीक्षा की गयी. आइसीडीएस के डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि नयी रिक्ति में 12 और इसके अलावा सेविका के 200 और सहायिका के पद पर 900 बहाली की जाएगी. इसको लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेविका-सहायिका की बहाली के लिए शिड्यूल ऑनलाइन करना होगा. इसके तहत 15 से 17 अक्टूबर तक जिला स्तर पर विज्ञापन निकलेगा. 18 से 03 नवंबर ऑनलाइन करने का मौका मिलेगा. 24 दिसंबर से 07 जनवरी 2025 आमसभा कराकर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. योग्यता व अधिक अंक वाले को प्राथमिकता मिलेगी. सेविका-सहायिका संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र स्थित वार्ड की निवासी होगी. उल्लेख है कि जिले में फिलवक्त 5300 आंगनबाड़ी केंद्र व मीनी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत है, जिसमें कई केंद्रों पर सेविका-सहायिका के निधन के कारण भी रिक्ति हुई है. उसके अलावा कुछ नये केंद्र भी खोले जायेंगे, जहां विभागीय नियमानुसार सेविका-सहायिका की बहाली होगी. इधर, बहाली की सूचना को लेकर सेविका-सहायिका के परिजन व रिश्तेदार स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्यों की सक्रियता बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें