25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Planning regarding spraying bleaching powder: ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को लेकर तैयार की गई रूपरेखा

Planning regarding spraying bleaching powder

Planning regarding spraying bleaching powder : मोहिउद्दीनगर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में आशा फैसिलिटेटर की बैठक हुई. अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने की. संचालन राहुल सत्यार्थी ने किया. इस दौरान बताया गया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से जल नीचे उतरने के बाद जल संदूषण की आशंका बढ़ने लगी है साथ ही जल जनित रोगों से संक्रमण होने की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर बचाव कार्य को लेकर निर्देश जारी किया है. सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाना सुनिश्चित है. बाढ़ प्रभावित पंचायत में दो-दो जगह ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना को सुरक्षित रखने के लिए डिपो बनाये जाने का निर्देश दिया गया है. विकास मित्र एवं संबंधित संबंधित वार्ड सदस्यों से सहयोग लेकर कार्य संपादित करने की जरूरत है. इस दौरान बाढ़ से प्रभावित पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को लेकर रूपरेखा तय की गई. सभी आशा फैसिलिटेटर को ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का स्टॉक उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर अनुपम रानी, ज्योत्सना कुमारी, मंजू देवी, संगीता भारती, अनिता कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें