13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरपास को लेकर चांयटोला के ग्रामीणों ने काम रोक किया प्रदर्शन

मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन निर्माण करा रही कंपनी का काम रविवार को चांयटोला, धनौरा व मजदाहा के ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग को लेकर काम रोक धरना पर बैठ गये

मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन निर्माण करा रही कंपनी का काम रविवार को चांयटोला, धनौरा व मजदाहा के ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग को लेकर काम रोक धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों की मांग थी कि कहलगांव एनटीपीसी से धनौरा, चांयटोला, मजदाहा, कटोरिया, रामपुर खडहरा, कुर्मा, सनोखर सहित दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोग व झारखंड के हजारों लोगो का प्रतिदिन इस सड़क से आना-जाना है. फोरलेन सड़क निर्माण होने के समय फोरलेन पर अंडरपास की मांग किये थे. अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर हमलोगों ने जाम हटाया था. फोरलेन सड़क का निर्माण होने के बाद अब हमलोगों को फोरलेन पार करने का रास्ता चाहिए. धरना प्रर्दशन का नेतृत्व धनौरा पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार मंडल कर रहे थे. ग्रामीणो का कहना है कि हमलोगों को विभाग रास्ता दे दे, नही तो हमारा आंदोलन उग्र होगा. जाम सुबह आठ बजे से दिन के 12 बजे तक रहा. संवेदक, थानाध्यक्ष व जिप सदस्या सोनी कुमारी के समझाने के बाद ग्रामीण माने और चार घंटे के बाद जाम हटाया.

एनएच-80 के गार्डर में दरार, एनएच विभाग ने पुल क्षतिग्रस्त होने का लगाया बोर्ड

भागलपुर को कहलगांव से जोड़ने वाली एनएच-80 स्थित कोवा पुल के गार्डर के स्लैब में दरार होने से कंक्रीट झड़ रहा है. पुल के दक्षिणी छोर पकड़तल्ला गांव के गार्डर के दाएं स्लैब में दरार आ गया है. ओवर लोड भारी वाहनों के गुजरने से कंपन हो रहा है. अगर यही हाल रहा, तो इस पुल से कभी भी आवाजाही बंद हो सकती है. पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना से ट्रक मालिकों व चालकों के चेहरे पर मायूसी छा गयी है. एनएच की टीम ने तीन माह पहले पुल का निरीक्षण किया था. एनएच के अधिकारियों की टीम ने तीन दिन पहले एनएच-80 के सभी पुलों का निरीक्षण किया था. एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त पहले से था. फिलहाल पुल को बचाने के लिए बोर्ड लगा दिया गया है. पुल मरम्मत के पूर्व भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने भारी वाहनों के संचालक को निर्देशित किया था कि बारिश में 10-12 चक्का से ज्यादा की गाड़ी नहीं चलेगी. ओवरलोड परिचालन नहीं होगा.

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाये

नगर पंचायत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाये गये. यह अभियान नगर अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें कर्मचारी और वार्ड पार्षद ने हिस्सा लिया. नगर अध्यक्ष ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान माताओं के सम्मान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

तीरंदाजी में बालक में सुकसेन, बालिका में अनीता प्रथम

मथुरापुर हाई स्कूल के खेल मैदान में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल व तीरंदाजी में खिलाड़ियो का चयन किया गया. प्रतियोगिता अंडर 17 व अंडर 19 का आयोजन किया गया. फुटबॉंल में कुल 10 टीमों ने भाग लिया. मानिकपुर,गौरीपुर, हरसौ, धुनियाचक और कहलगांव की टीम ने अपने-अपने प्रतिभागी टीमों को पराजित किया. कहलगांव की टीम ने दीयोरी की टीम को 2-1 गोल से पराजित कर दिया. आयोजन समिति के करन मुर्मू ने बताया की मानिकपुर, बल्लिटिकर, गोरगामा, गौरीपुर, हर्षो, श्रीपुर, धुनियाचक, रोहड़, दियोरी और कहलगांव की टीम ने भाग लिया. कहलगांव की टीम ने दीयोरी की टीम को 2-1 गोल से पराजित कर दिया. तीरंदाजी के बालक वर्ग में प्रथम सुकसेन, द्वितीय संजीव, तृतीय में शिव शंकर सोरेन विजयी हुए. बालिका वर्ग तीरंदाजी में प्रथम अनिता बेसरा द्वितीय व माला सोरेन तृतीय गीता मुर्मू विजयी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें