10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा

पूर्व विधायक ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों व बिजली उपभोक्ताओं को एक अक्तूबर को प्रखंड मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के लिए एकत्रित होने का आह्वान किया

पूर्व विधायक रामबिलास पासवान ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों व बिजली उपभोक्ताओं को एक अक्तूबर को प्रखंड मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के लिए एकत्रित होने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में लोगों से मिली शिकायत पर सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक अक्तूबर से होने वाले स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा.

जनसुराज के सदस्यों ने स्थापना दिवस पर पहुंचने का किया आह्वान

दो अक्तूबर को पटना में जनसुराज पार्टी के स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए रविवार को समर्थकों ने प्रखंड अध्यक्ष धीरज चौधरी के नेतृत्व में रैली निकाल लोगों को पार्टी से जुड़ने व पटना चलने का आह्वान किया. मौके पर अरबिंद साह, सुशील सिंह, किशोर चौधरी, मो साजिद उर्फ लाल, यासिर खान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

शादी की नीयत से गायब लड़की को पकड़ने पहुंची कहलगांव पुलिस

कहलगांव थानाक्षेत्र से गत दिनों शादी की नीयत से भगायी लड़की की खोज में रविवार को कहलगांव पुलिस पीरपैंती पहुंची. दोनों थानों की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आलोक में मदन गोपाली में छापेमारी की, लेकिन वहां लड़की नहीं मिली.

बाढ़ पीड़ितों में वितरित किया गया खाद्यान्न

इफ्को के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरपी सिंह के पहल पर रविवार को इफ्को के क्षेत्रीय पदाधिकारी संदीप कुमार व जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित बालू टोला व चौखंडी के लगभग 100 पीड़ितों में खाद्यान्न वितरित किया गया. मौके पर पीड़ितों को तिरपाल, तेल, मोमबत्ती,दियासलाई के साथ प्रत्येक पाकिट में 3-3 किलो चूड़ा, चावल व दाल के साथ नमक दिया गया. मौके पर मोहन ठाकुर, लालू ठाकुर, गजेंद्र सिंह ने वितरण में सहयोग किया.

मां-बेटी के जहरीले पदार्थ के खाने से हुई मौत के मामले की एफएसएल की टीम ने जुटाये साक्ष्य

थानाक्षेत्र के ओलापुर में रविवार को मां बेटी के जहरीले पदार्थ खाने से हुई मौत के मामले में रविवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संग्रहित किया. जांच के क्रम में महिला के घर से सल्फास(जहर)के खुली डिब्बी से कुछ गोलियां बरामद हुई है. दोनों मृतकों का बिसरा सुरक्षित रखा गया है, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा. एसएसएल टीम के साथ पीरपैंती पुलिस मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें