‘मेरा प्रखंड, मेरा गौरव’ प्रतियोगिता का आयोजन दो अक्तूबर से
संवाददाता, पटना
बिहार के गांव- देहात में भी हजारों की संख्या में पर्यटकीय महत्व के स्थल हैं.वैसे पर्यटक स्थल, जिसकी पहचान उजागर नहीं हो पायी है, उन पर्यटक स्थलों को बिहार के प्रत्येक प्रखंड स्तर पर लेखन, तस्वीर और वीडियो के द्वारा प्रकाश में लाकर पहचान दिलाने की तैयारी है.इसके लिए एक तरफ जहां ‘मेरा प्रखंड, मेरा गौरव’ प्रतियोगिता का आयोजन दो अक्तूबर से किया जा रहा है,दूसरी तरफ, बिहार पर्यटन एक इन्फ्लुएंसर की नजर से कार्यक्रम होगा. इसके तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को जोड़ने के लिए विभाग ने एक अभिनव पहल करते हुए बिहार पर्यटन एक इन्फ्लुएंसर की नजर से नामक प्रतियोगिता की शुरुआत की है. इस प्रतियोगिता में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राज्य के पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण करेंगे और वहां से संबंधित विशिष्ट वीडियों का निर्माण करेंगे.पर्यटन विभाग के द्वारा बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के साथ पर्यटन संबंधी गतिविधियों पर आधारित त्रैमासिक पत्रिका यायावर का प्रकाशन किया जा रहा है. विभाग द्वारा देश के कोने–कोने में होनेवाले प्रमुख टूरिज्म इवेन्ट्स में थीम आधारित सहभागिता की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है