25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News :मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में गड़बड़ी देख बिफरीं डीसी

Bokaro News : रविवार की सुबह डीसी विजया जाधव ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ स्थित लक्ष्मी महिला मंडल संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

Bokaro News : रविवार की सुबह डीसी विजया जाधव अचानक को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ स्थित लक्ष्मी महिला मंडल संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पहुंचीं. केंद्र में भोजन करने वाले लोगों की पंजी की जांच की. पंजी अद्यतन नहीं थी. कर्मी मुन्ना ने बताया कि पंजी घर पर हैं. केंद्र में भारी गंदगी थी. भोजन करने वाले एक-दो लोग ही थे. भोजन की गुणवत्ता काफी खराब थी. केंद्र में केवल चावल व सब्जी परोसा जा रहा था. रसोई घर में गंदगी मिली. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको ने बताया कि लगभग 300 लोगों के प्रतिदिन भोजन के अनुसार चावल, चना व सोयाबीन आदि की आपूर्ति की जाती है. निरीक्षण क्रम में केंद्र में अनाज का कोई भंडारण नहीं था. केंद्र में 100 ग्राम मसूर दाल, एक किलो आलू था. बना भोजन व छह-सात लोगों के लिए चावल व सब्जी थी. डीसी गंदगी व गड़बड़ी देख बिफरीं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को केंद्र बंद करने की कार्रवाई का निर्देश दिया. केंद्र संचालन कर रही समूह के सदस्यों के विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्देश दिया. इससे पूर्व डीसी व अन्य अधिकारी नया मोड़ लक्ष्य महिला समूह संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का निरीक्षण किया. यहां भी भोजन करने वाले लोगों की पंजी में हस्ताक्षर में गड़बड़ी मिली. एक ही नाम कई जगहों पर बार-बार लिखा था. नाम व हस्ताक्षर भी अधूरा व फर्जी था. डीसी ने पंजी जब्त कर संचालन समूह के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. संचालन में सहयोग कर रही रसोइयां उपासी देवी, बबली देवी, मीना देवी से जानकारी ली. जांच में पता चला कि औसतन 70 से 100 लोग ही भोजन करते हैं. डीसी ने खाद्यान्न आवंटन की जरूरत का आंकलन कर कम करने को कहा. मौके पर एसी मुमताज अंसारी, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें