17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिहार से सीधे जाइए विदेश, गया से इन देशों के लिए शुरू हुआ विमान सेवा, जानें शेड्यूल

Gaya Airport News: बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन और प्रस्थान 10 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 29 मार्च तक चलेंगी. इसको लेकर गया एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Gaya Airport News: बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन और प्रस्थान 10 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 29 मार्च तक चलेंगी. इसको लेकर गया एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को थाई एयरवेज की पहली फ्लाइट गया पहुंचेगी. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ये उड़ानें तकरीबन 5 माह तक चलेंगी. गया एयरपोर्ट से उड़ानें पर्यटन सीजन आते ही शुरू हो जाती हैं. इसके बाद पूरे सीजन तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आगमन-प्रस्थान चलता रहता है.

गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विभिन्न इंटरनेशनल फ्लाइटों का आगमन प्रस्थान होगा. बताया जा रहा है कि गया एयरपोर्ट पर जिन अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन प्रस्थान होगा, उसमें थाई एयरवेज ड्रुक एयरवेज, भूटान एयरवेज, इंडिगो, म्यांमार नेशनल फ्लाइट आदि है. यह उड़ाने 10 अक्टूबर से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इन देशों के लिए उड़ान भरेंगी विमानें

गया एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के आगमन और प्रस्थान का शेड्यूल जारी किया गया है. जारी किए गए शेड्यूल में बताया गया है कि 10 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होंगी, जो कि 29 मार्च तक चलेंगी. वहीं यदि यात्रियों की आने की संख्या में इसके बाद भी बढ़ोतरी देखी जाएगी तो अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के आगमन प्रस्थान की तिथि और भी बढ़ाई जा सकती है. म्यांमार, थाईलैंड, वियतनाम और भूटान आदि देशों से शेड्यूल और चार्टर्ड विमानों की आवाजाही होती है, जो मार्च तक जारी रहती है.

Also Read: विदेशों में फैल रही है सनातन परंपरा, पूर्वजों को तर्पण देने दुनियाभर से गया पहुंच रहे हैं लोग

एयरपोर्ट पड़ होगी मंकीपॉक्स की जांच

वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी. गया एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम को तैनात की गई है, जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की मंकीपॉक्स की जांच करेगी. गौरतलब हो कि ठंड के दिनों में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है और काफी तादाद में विदेशी यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाता है. गया-बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्थली है, काफी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें