Sarfira OTT Release Date: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल स्टारर ड्रामा फिल्म सरफिरा, इस साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. मूवी वीर महत्रे और सभी भारतीयों के उड़ान के लिए कम लागत वाली एयरलाइन स्थापित करने की उनकी इच्छा के इर्द-गिर्द घूमती है. अगर आपने अब तक ये मूवी नहीं देखी है, तो अब इसे नवरात्रि की छुट्टियों में घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.
अक्षय कुमार की सरफिरा कब और कहां देख सकते हैं
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. मूवी 11 अक्टूबर को दस्तक देगी. ऐसे में दर्शक नवरात्रि की छुट्टियों में इसे एंजॉय कर सकते हैं. खिलाड़ी कुमार ने ओटीटी रिलीज को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, “अपने सपनों को पूरा करने के लिए, #सरफिरा होना पड़ता है! सरफिरा में एक आम आदमी के सपनों को उड़ान भरते हुए देखें, 11 अक्टूबर से केवल डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी.
ओटीटी डिटेल्स को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार
फिल्म के बारे में बात करते हुए, हेरा फेरी अभिनेता ने वीडियो में कहा, “आसमान का सपने देखने के लिए जमीन पर किसी की इजाजत नहीं लेनी होती है. ये कहानी एक आम आदमी की है, जिसका सपना हर किसी को प्लेन में बैठाने का था. उसकी जिंदगी में कई सारी परेशानियां आई, लेकिन उसने हार नहीं मानी और डट कर खड़ा रहा.
किन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
सुधा कोंगारा की ओर से निर्देशित, यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म सोरारई पोटरू की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी, जो भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन सिंपली डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं से प्रेरित थी. सोरारई पोटरू में साउथ सुपरस्टार सूर्या, परेश रावल और अपर्णा बारामुराली मुख्य भूमिका में थे. अक्षय की बात करें तो वह स्काई फोर्स, वेलकम…टू द जंगल, हाउसफुल 5 और जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे.
Also Read- Rajkummar rao: अक्षय कुमार के साथ कॉम्पिटिशन पर राजकुमार राव ने कही यह बात..