इचाक.
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा के हिंदी के शिक्षक अवधेश कुमार यादव ने अपने उत्कृष्ट शिक्षण से विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नयी दिल्ली द्वारा सत्र 2023-24 में आयोजित अखिल भारतीय सेकेंडरी परीक्षा में कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी विषय में औसत 85% अंक निश्चित किया गया था. शिक्षक अवधेश कुमार यादव के उत्कृष्ठ शिक्षण के बदौलत छात्र- छात्राओं ने 87.3% औसत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. जिस कारण उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए शिक्षक अवधेश कुमार यादव को नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग द्वारा अभिज्ञान प्रतिष्ठा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अवधेश कुमार यादव अपना कार्य पूरी ईमानदारी से पूरा करते हैं. उनके कुशल शिक्षण की बदौलत बच्चों ने लक्ष्य से जायदा अंक हासिल कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है