चरही ऑफिसर्स क्लब में झामुमो का मांडू विस स्तरीय सम्मेलन
प्रतिनिधि, चरहीझारखंड मुक्ति मोर्चा का मांडू विधानसभा स्तरीय सम्मेलन चरही ऑफिसर्स क्लब में सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव सह जिला संचालक संजीव बेदिया, केंद्रीय सचिव राजकुमार महतो थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो ने की. फागू बेसरा ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जितना काम करके दिखाया है उसे भाजपा को सोचना पड़ेगा. झारखंड के हित में राज्य सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं. इन योजनाओं का लाभ सीधे झारखंड के मूल निवासियों को मिल रही है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली माफ, पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए 15 लाख का क्रेडिट कार्ड, महिलाओं को लोन की सुविधा दी जा रही है ताकि झारखंड के लोग अच्छी आमदनी कर सकें. श्री बेसरा ने कहा कि भाजपा के पास जनता को समझाने के लिए कोई मुद्दा नहीं रह गया है. हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा के तीन राज्य के मुख्यमंत्री झारखंड में डेरा डाले हुए हैं, ताकि झारखंड में भाजपा की सरकार बना सके, लेकिन झारखंड की जनता भाजपा के लॉलीपाॅप में नहीं आनेवाली है. मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो का अपना उम्मीदवार होगा. केंद्रीय सचिव सह जिला संचालक संजीव बेदिया ने कहा कि मांडू विस सीट हमलोगों को जीतना है. इसके लिए 15 अक्तूबर तक सभी बूथ कमेटी बना लें ताकि 16 अक्तूबर से प्रत्येक प्रखंडों में कार्यक्रम किया जा सके. संगठन मजबूत होगा, तो हमारी पार्टी मजबूत होगी. पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी उसे हमलोगों को सहयोग करना है.संगठन की एकता ही हमारी पहचान :
केंद्रीय सचिव राजकुमार महतो ने कहा कि मांडू विस क्षेत्र में आज भी हमारा संगठन मजबूत है. संगठन की एकता ही हमारी पहचान है. युवा नेता गौरव पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. सम्मेलन को टेकोचंद महतो, लखनलाल महतो, रवि सिंह, कपिलदेव महतो, दीपनाराण महतो, रवींद्र कुमार, अन्नया मुखर्जी, राजेश बेदिया, आनंद मरांडी, राककिशोर मुर्मू, रश्मि टुडू, पन्ना लाल, दीपा देवी, दिनेश रविदास, देवीराम हेंब्रोम ने संबोधित किया. सम्मेलन में मांडू विधानसभा क्षेत्र के डाडी, मांडू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू, चुरचू के प्रत्येक पंचायत से पहुंचे लोग समर्पित भाव से पार्टी को जिताने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है