स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं का सरकार कर रही दोहन फोटो-9-प्रेस वार्ता करते राजद जिलाध्यक्ष व अन्य.
प्रतिनिधि, अररियापूरे बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं का सरकार द्वारा आर्थिक दोहन किया जा रहा है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल सड़क से सदन तक जन आंदोलन करेगी. सूबे के गरीब लोगों को सरकार बिजली के नाम पर बेवकूफ बना रही है. स्मार्ट मीटर में मची लूट के खिलाफ राजद द्वारा सोमवार को राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनीष यादव के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कहा की पूरे देश में सबसे मंहगा बिजली बिहार में दिया जाता है. पूरे बिहार के बिजली उपभोक्ताओं परेशान हैं. मनीष यादव ने कहा की बिहार में जबरदस्ती सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाया जा रहा है. उन्होंने कहा की मोदी जी के चहेते निजी कंपनी अंबानी व अडानी के एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड व नागार्जुन कंपनी के साथ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के साथ लगभग दो करोड़ घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का करार किए हुआ है. जिसमे अभी तक पचास लाख घरों में ये स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. जहां जमकर लूट मचाई जा रही है. किसानों को बिहार में बिजली उपलब्ध नही कराई जा रही है. राजद पूरे बिहार में इस स्मार्ट मीटर नही, बल्कि स्मार्ट चिटर का विरोध करते हुए इसको बंद करने की मांग कर रही है.
कांग्रेस भी आंदोलन के मूड में
अररिया. बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब लोगों के आर्थिक दोहन को लेकर कांग्रेस पार्टी भी पूरे बिहार में आंदोलन करेगी. सरकार के इस मीटर के खिलाफ जनता का आंदोलन बनाएगी. सोमवार को जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रेम कुमार ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. मौके पर जिला कांग्रेस के दर्जनों नेता इस प्रेस वार्ता के समय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है