आपस में एक-दूसरी नदी को जोड़ने व महानंदा बेसिन को लेकर सरकार गंभीर नहीं फोटो-10-सरफराज आलम, पूर्व सांसद अररिया. प्रतिनिधि, अररिया बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बिहार व खासकर सीमांचल में बाढ़ की समस्या को लेकर सरकार को पूर्ण रूप से दोषी ठहराया. उन्होंने कहा की जान बूझकर सरकार सीमांचल के लोगों को हर वर्ष बाढ़ की गंभीर विभीषिका को झेलने पर मजबूर करती है.,आज सीमांचल का पूरा इलाका बाढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. यहां खेती, रोजी व रोटी पूरी तरह बर्बाद हो गयी है, पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा की जबतक बाढ़ से निजात के लिए कोई स्थाई समाधान नही होगा हर वर्ष यहां के लोग इस समस्या से उबर नहीं सकते है. सरफराज ने कहा की केंद्र व बिहार की सरकार ने कभी भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. जिसका परिणाम ये है की हर वर्ष सीमांचल में बड़े पैमाने पर जान व माल का नुकसान होता है. उन्होंने कहा की सीमांचल गांधी तस्लीमउद्दीन के काफी संघर्ष के बाद भी एक नदी को दूसरे नदी से आपस में जोड़ने व बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए महानंदा बेसिन पर कोई काम नहीं हुआ. अगर ये दो काम हो जाता तो निश्चित रूप से सीमांचल को इस बाढ़ की त्रासदी से राहत ही नहीं बल्कि स्थाई समाधान मिल जाता. —————- दो गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार भरगामा.दो गैर जमानती वारंटियों को छापामारी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर एसआई संजय कुमार सिंह व ग्रामीण पुलिस चौकीदार के अगुवाई में थाना क्षेत्र के संजय हांसदा पिता फूदन हांसदा भरगामा व छोटेलाल चौधरी पिता पन्नालाल चौधरी चरैया को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त काफी दिनों फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है