23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake Se Alert: बाढ़ क्षेत्र के घरों में घुस रहे सांप-बिच्छू तो फटाफट करें ये काम, जानें भगाने का सही तरीका

Snake Se Alert: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है, इस बीच जहरीले सांप बिच्छू का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर आप भी इन जीव जंतुओं से परेशान है तो जरूर करें ये काम

Snake Se Alert: बिहार के ज्यादातर जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हजारों लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वहीं बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे गुजर बसर कर रहे है. इस समय हजारों लोगों का जीवन खतरे में है. फिलहाल जंगल झाड़ में बड़ी संख्या में लोग रहने को मजबूर है. ये बारिश का मौसम हर साल अपने साथ कई समस्याएं लेकर आती है. बाढ़ के साथ खतरनाक जीव-जंतुओं जैसे सांप, बिच्छू आदि के घर में घुसने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ गया है. खासकर, उन लोगों की जान मुश्किल में पड़ गयी है, जो जंगल, पहाड़ी इलाकों और जिन लोगों का घर बाढ़ क्षेत्र में है. वहीं जो लोग बाढ़ का पानी से बचने के लिए जंगल-झाड़ में रुके हुए है. ऐसे में आप या आपके बच्चे की जिंदगी जोखिम में न पड़ जाए, इसके लिए आपको कुछ उपायों को जरूर आजमाना चाहिए. आइए जानते हैं सांप (snake), बिच्छू को घर से दूर रखने के कुछ तरीकों के बारे में…

बिच्छु से बचने लिए करें ये काम

बिच्छु से बचने लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप बाढ़ प्रभावित इलाके में है तो पानी में नीम ऑयल मिक्स करके पूरे घर में डेली छिड़काव करें. ऐसा करने पर बिच्छू इसकी गंध से दूर भाग जाएंगे. अगर आप बाढ़ के कारण कहीं बाहर जंगल झाड़ के आसपास ठहरे है तो पानी में नीम का तेल डालकर आसपास छिड़काव करते रहें.

अगर घर में घुस गया सांप तो करें ये काम

लौंग, दालचीनी के तेल का इस्तेमाल करने से भी सांप-बिच्छू दूर भागते है, क्योंकि इसकी महक इन्हें बर्दाश्त नहीं होती है. अगर सांप घर में घुस गया है तो बिना उसे छेड़े दूर से लौंग, दालचीनी के तेल को मिक्स करके स्प्रे बॉटल से उस जगह पर छिड़काव कर दें. घर के दरवाजे खुला रखें, शांत माहौल होने पर सांप धीरे-धीरे निकल भाग जाएगा.

इस चीज का स्प्रे को रेगुलर छिड़कें

अगर आप जहां पर रुके हुए है, और सांप बिच्छू ज्यादा नजर आ रहे है या संभावना अधिक है. तो दालचीनी पाउडर, वाइट सिरका या फिर नींबू का रस मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं. जिस जगह पर सांप, बिच्छू के आने की संभावना अधिक हो, वहां इस स्प्रे को रेगुलर छिड़कें. ऐसा करने पर इस जगह को छोड़कर सांप बिच्छू दूर चले जाएंगे.

Also Read: Flood in Bihar: बेतिया में पुलिया से सटे सड़क का हिस्सा ध्वस्त, दर्जनों गांव जलमग्न, बागमती के जलस्तर में गिरावट दर्ज

गधर पौधा देखकर भागेंगे सांप

गधर का पौधा सांप भगाने के लिए नेचुरल उपाय है. इस पौधे को लगाने के बाद बहुत देखरेख की जरूरत नहीं होती है. इसे धूप और छाया कहीं भी रखा जा सकता है. आप अपने घर के बार इस पौधे को जरूर लगा दें. इस पौधे को लगाने से आपके घर के आसपास सांप-बिच्छु नहीं आएंगे.

सांप की एंट्री पर कैसे लगाएं रोक

  1. ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल
  2. घर से चूहों को दूर रखें
  3. बगीचे की घास को ट्रिम करते रहें
  4. अपने गार्डेन के किनारे और घर के एंट्री प्वाइंट पर गमले में लेमन ग्रास उगाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें