संवाददाता, पटना
पटना कॉलेज की एनसीसी और एनएसएस की ओर से सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्हें अपने कॉलेज और घर के आस-पास के इलाके को साफ करने के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संरक्षण के लिए अपने आस-पास के इलाके की सफाई करना जरूरी है. स्वस्थ भारत ही विकसित भारत बन सकेगा. विद्यार्थियों ने इस अवसर पर गंगा घाट कि सफाई की. इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के सदस्यों ने कॉलेज परिसर की भी सफाई करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर दीपेंद्र किशोर आर्य, एनएसएस संयोजक डॉ अविनाश, डॉ स्नेहलता सहित सैकड़ो कैडेट्स व स्वयंसेवक शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है