26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीखंडी भिट्ठा व सिमियाही गांव में समस्या बरकरार, आवाजाही में परेशानी

रातो नदी के जलस्तर में आयी गिरावट के बावजूद श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या पांच व दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

सुरसंड. रातो नदी के जलस्तर में आयी गिरावट के बावजूद श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या पांच व दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. भिट्ठामोड़ में एनएच 227 पर से पानी उतर गया है. वार्ड संख्या पांच में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर दो से तीन फुट पानी का तेज बहाव होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. प्रतिवर्ष बाढ़ का कहर झेल चुके उक्त वार्ड के कई परिवार अब भी मवेशी के साथ ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हैं. — दिवारी मतौना व डाढ़ाबाड़ी पंचायत भी बाढ़ से हुआ प्रभावित

इधर दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव बाढ़ के पानी से चौतरफा घिरा हुआ है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नजारे अंसारी ने बताया कि जलस्तर में आयी मामूली गिरावट के बावजूद संकट बरकरार है. वार्ड संख्या छह के करीब डेढ़ दर्जन अनुसूचित जाति परिवार अपना घरबार छोड़ मवेशी के साथ श्रीखंडी भिट्ठा गांव के कंटाही स्कूल में शरण लिए हुए है. वार्ड संख्या चार में पीसीसी सड़क पर दो फुट पानी चल रहा है. वार्ड संख्या पांच में करीब डेढ़ दर्जन घर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. गांव की अन्य सभी रास्ते पर जलजमाव बरकरार है. दिवारी मतौना के अलावा डाढ़ाबाड़ी पंचायत के मेघपुर, रामनगर व भगवतीपुर में धान की फसलें भी बाढ़ के पानी में डूब गयी है. धान की फसल डूब जाने से उक्त दोनों पंचायत के किसान हताश हैं.

— नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में जल संकट बरकरार

वर्षा थम जाने के बावजूद नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में बाढ़ जैसे हालात है. पानी का निकासी नहीं होने से सिनेमा रोड से एसएच 87 को जोड़नेवाली पीसीसी सड़क पर जल जमाव रहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. खासकर उक्त पथ में स्थित कई शिक्षण संस्थानों के बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें