सुरसंड. रातो नदी के जलस्तर में आयी गिरावट के बावजूद श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या पांच व दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. भिट्ठामोड़ में एनएच 227 पर से पानी उतर गया है. वार्ड संख्या पांच में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर दो से तीन फुट पानी का तेज बहाव होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. प्रतिवर्ष बाढ़ का कहर झेल चुके उक्त वार्ड के कई परिवार अब भी मवेशी के साथ ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हैं. — दिवारी मतौना व डाढ़ाबाड़ी पंचायत भी बाढ़ से हुआ प्रभावित
— नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में जल संकट बरकरार
वर्षा थम जाने के बावजूद नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में बाढ़ जैसे हालात है. पानी का निकासी नहीं होने से सिनेमा रोड से एसएच 87 को जोड़नेवाली पीसीसी सड़क पर जल जमाव रहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. खासकर उक्त पथ में स्थित कई शिक्षण संस्थानों के बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है