20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला समाज का दर्पण, इससे पूर्वजों का भी मिलता है इतिहास

कला समाज का दर्पण होता है, हमारे पूर्वज कैसे थे यह तत्कालीन कला व संस्कृति को पढ़कर, समझ कर हम अनुभूति कर सकते हैं.

भभुआ नगर. कला समाज का दर्पण होता है, हमारे पूर्वज कैसे थे यह तत्कालीन कला व संस्कृति को पढ़कर, समझ कर हम अनुभूति कर सकते हैं. ठीक इसी प्रकार आज से बरसों बाद जब कोई हमें समझना चाहेगा, तो कालखंड का कला व संस्कृति जरूर मददगार होगा. इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होना ही इस बात का परिचायक है कि कैमूर जिला कला व संस्कृति के मामले में कितना समृद्ध व उन्नत है. हमें इसे बचाकर रखने की जरूरत है. कला व संस्कृति विभाग की नवाचारी पहल ग्रामीण क्षेत्रों तथा सुदूर जिले के भी बहुमुखी प्रतिभा को उचित अवसर दिये जाने का एक माध्यम है. इससे स्थानीय स्तर पर टैलेंट के खोज और उन्हें प्रोत्साहन दिये जाने से कला के क्षेत्र में भविष्य में बेहतर कलाकार बनाये जा सकेंगे. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सोमवार को लिच्छवी भवन में आयोजित जिलास्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देने के बाद अपने संबोधन में कहीं. दरअसल, सोमवार को कला संस्कृति विभाग द्वारा शहर के लिच्छवी भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अपर समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल व वरीय उपसमाहर्ता डॉ संजीव कुमार सज्जन ने दीप जला कर किया. उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में अपर समाहर्ता में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा आज कंपीटीटर्स की संख्या ज्यादा है, परिश्रम से ही मुकाम हासिल हो सकता है. इसलिए सभी प्रतिभागी जिस क्षेत्र में है उस क्षेत्र में ही मेहनत व लगन से काम करें. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को वरीय उप समाहर्ता डॉ संजीव कुमार सज्जन ने भी संबोधन करते हुए उनके हौसला को बढ़ाया. संबोधन के बाद अपर समाहर्ता ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प व फोटोग्राफी का भी निरीक्षण किया. बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके हौसलों को बढ़ाया गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष कला संस्कृति विभाग द्वारा जिले के 15 से 29 वर्ष के युवाओं को जिले में ही एक प्लेटफाॅर्म मिले व कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है. आयोजित प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय वाद्य वादन, हार्मोनियम व वक्तृता तथा चाक्षुष कला अंतर्गत चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प व फोटोग्राफी सहित कई प्रतियोगिता व गीत संगीत आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान वरीय उप समाहर्ता डॉ संजीव कुमार सज्जन, डीपीओ अक्षय पांडे, डीपीओ स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता व कई पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. = समूह लोक गायन में सौरभ का रहा जलवा जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में समूह लोक गायन में प्रथम स्थान सौरभ कांत पांडे, द्वितीय स्थान रितु व ग्रुप को छठ गीत के लिए व तृतीय स्थान अनामिका कुमारी पूजा को दिया गया. समूह लोक नृत्य में रितु कुमारी व ग्रुप को प्रथम स्थान, आकांक्षा कुमारी व ग्रुप को द्वितीय स्थान, अंजली सिंह व ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शास्त्रीय नृत्य में पायल कुमारी को प्रथम स्थान, सुप्रिया कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. शास्त्रीय गायन में राजनंदनी सिंह को प्रथम स्थान, सौरभ कांत पांडे को द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान सुमित्रा कुमारी को मिला. एकांकी नाटक में नेहा नाज व उनके दल को प्रथम स्थान, हरिओम कुमार व उनके दल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. शास्त्रीय वाद्य वादन में तबला वादन के लिए शारदानंद तिवारी को प्रथम स्थान व नंदकिशोर कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी श्रेणी के अंतर्गत आशीष कुमार मिश्रा को सारंगी वादन के लिए प्रथम स्थान दिया गया. हारमोनियम वादन (सुगम) के लिए रवि शंकर कुमार सिंह को प्रथम स्थान, आयुष कुमार को द्वितीय व आलोक कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वक्तता की विधा में तौसीफ आलम को प्रथम स्थान, रेखा कुमारी को द्वितीय व रितिक सिंह मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. चाक्षुष कला के अंतर्गत चित्रकला श्रेणी में अंकिता कुमारी को प्रथम स्थान, सुजीत कुमार को द्वितीय स्थान व कनिज फातिमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मूर्ति कला में त्रिलोकी नारायण पांडे को प्रथम, ब्यूटी गुप्ता को द्वितीय व खुशी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. हस्तकला श्रेणी में खुशी कुमारी को प्रथम, अमित कुमार को द्वितीय व शिवानी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शुभ राय को प्रथम स्थान, प्राजकता प्रदर्शनी को द्वितीय स्थान व फरजाना जावेद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस वर्ष कविता लेखन प्रतियोगिता में तौसीफ आलम को प्रथम स्थान, अरविंद यादव को द्वितीय व अरमान अंसारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कहानी लेखन प्रतियोगिता में ऋतिक कुमार मौर्य को प्रथम व पिंकी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. = डीएम ने प्रतिभागियों को दिया प्रशस्तिपत्र जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले सभी कलाकार प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सभी कलाकारों को इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देते हुए उनके हौसले को अफजाई किया. = प्रथम स्थान लाने वाले राज्यस्तर पर लेंगे भाग जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रत्येक विद्या में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहीं, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. = 70 प्रतिभागियों ने किया कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया. प्रतियोगिता में भाग लिये सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जलवा दिखाया. सबसे अच्छा प्रदर्शन बिहार का महापर्व छठ पूजा के दौरान देखने को मिला कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों ने अपने आप को रोक नहीं सके और तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा लिच्छवी भवन गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें