20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान से चोर ले उड़े 20 हजार नकद सहित सामान

भुआ थाना और पुलिस लाइन केंद्र से महज सौ मीटर की दूरी पर स्टेडियम गेट के समीप स्थित संजय किराना स्टोर से रविवार की रात चोर गल्ले से 20 हजार नकद सहित सामान ले उड़े.

भभुआ सदर. भभुआ थाना और पुलिस लाइन केंद्र से महज सौ मीटर की दूरी पर स्टेडियम गेट के समीप स्थित संजय किराना स्टोर से रविवार की रात चोर गल्ले से 20 हजार नकद सहित सामान ले उड़े. चोर दुकान के रोशनदान में लगे लोहे के ग्रिल को काटकर अंदर घुसे थे. घटना की जानकारी पर सोमवार सुबह मौके पर पहुंचकर किराना दुकान में चोरी की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में दुकान मालिक शहर के वार्ड 8 निवासी दिलीप कुमार ने सदर थाने में आवेदन देकर बताया है कि वह रविवार को रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. सोमवार सुबह सात बजे वह दुकान खोलने आया और दुकान का शटर उठाया तो देखा कि दुकान के अंदर रखा सामान इधर उधर फेंका और गिरा हुआ है. इसके बाद जानकारी मिली कि दुकान में चोरी हुई है और चोर रोशनदान को काटकर अंदर घुसे है. दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि उसने दुकान से चोरों द्वारा गल्ले में रखा 20 हजार नकद रुपये सहित खाने पीने के सामान की चोरी की गयी है. दुकानदार ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस चोरी मामले की जांच में जुटे हुई है. पुलिस द्वारा दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने की तैयारी कर रही है. =25 अगस्त को मिठाई दुकान से हुई थी चोरी शहर के अति सुरक्षित माने जाने वाले स्टेडियम गेट के समीप हो रही चोरी से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. गौरतलब है कि इसके पूर्व 25 अगस्त को स्टेडियम गेट के समीप ही स्थित सुभाष मिष्ठान भंडार में चोरों द्वारा दुकान में घुसकर गल्ले से 20 हजार रुपये नकद सहित मिठाई और खाने पीने के सामान ले उड़े थे. किराना दुकान में चोरी के बाद सोमवार सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो काफी संख्या में लोग जुट आये. लोगों का कहना था कि इसी रास्ते से 24 घंटे पुलिस के अधिकारियों और जवानों का आना जाना लगा रहता है, इसके बावजूद निडर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में भयभीत नहीं हो रहे है. =नशेड़ियों के चलते चोरी की घटनाएं भी बढ़ीं लोगों का कहना था कि शहर में शराबबंदी के बाद से हेरोइन और गांजा सहित व्हाइटनर जैसे मादक पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इसके आदि नाबालिग युवक हो रहे है. शहर के लोगों का भी कहना है कि चौक चौराहों, बस स्टैंड आदि जगहों पर मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध होने से इसका शिकार शहर के युवा होने लगे हैं. शहर में चोरी की घटनाएं भी ऐसे ही नशे के आदि युवकों द्वारा किया जा रहा है. चोर दुकानों के अलावा बंद घर या निर्माणाधीन मकानों से सबमर्सिबल मोटर, स्टार्टर सहित बिल्डिंग मेटीरियल आदि की भी चोरी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें