फोटो-15- मृतक बालक के घर ग्रामीणों में मची चीख पुकार. फोटो-14- मृत व्यक्ति के शव को देखने पहुंची भीड़. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के बीरनगर पंचायत स्थित जेबीसी नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची भरगामा व श्रीनगर थाना पुलिस. जबकि प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया कला के एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के बीरनगर पंचायत स्थित जेबीसी नहर में बैजूपट्टी वार्ड संख्या 02 निवासी मो दिलशाद के आठ वर्षीय पुत्री शाहीन व श्रीनगर थाना क्षेत्र के ललकुरिया निवासी मो मेराज के छह वर्षीय पुत्र जनसाद की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. बीरनगर पंचायत के पूर्व मुखिया मो इरफान नूरी ने बताया दोनों बालक दिन के एक बजे नहर के बांध पर खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों का पांव फिसल गया और गहरे पानी में समा गया. पानी के तेज बहाव में दोनों बच्चों का शव मछली मारने वाले जाल में फंस गया. हालांकि जब तक ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंचती तब तक गहरे पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी. पूर्व मुखिया मो इरफान नूरी ने इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी. जिस पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर एसआई रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इधर घटना को लेकर भरगामा थाना के एसआई रविंद्र कुमार ने बताया घटनास्थल का आधा हिस्सा भरगामा थाना क्षेत्र में पड़ता है. जबकि आधा हिस्सा श्रीनगर थाना अंतर्गत आता है. दोनों बालक के शव को परिजनों ने श्रीनगर थाना क्षेत्र में रखा गया है. भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी योगी ऋषिदेव के 32 वर्षीय पुत्र चंदन ऋषिदेव का शव ग्रामीण व गोताखोर की मदद से निकाला गया. शनिवार को सुपौल जिले की सीमा में चंदन ऋषिदेव पाट निकालने नदी में गया था. इसी बीच बिलेनिया धार में साइफन के पास तेज बहाव के साथ आ रही जलकुंभी के चपेट में आ गया. तीन दिन से गोताखोर की मदद से उसके शव को खोजा जा रहा था. स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोर की मदद से सोमवार को शव को ढूंढ़ा गया. जिसे सुपौल जिले के जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है