हसनगंज. प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मननपुर में सोमवार को दर्जनों ग्रामीण पहुंच विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर अकमल, सालेहा खातुन, मेरातुन खातुन, मुमताज खातुन, नुबहार खातुन, सरफराज, आजाद, हलीमा प्रवीण, कलाम, मोनिफा खातुन, नसरीन खातून, नजरुल हक, अलीशा नाज, सोफिया नाज, जशमीन खातून, मुस्तफा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के नाम 22 डिसमिल भूमि आवंटित होने के बावजूद 15 साल से विद्यालय पैक्स के बने गोदाम में चल रहा है. दो कमरे का बना गौदाम में बड़ी दिक्कत के साथ बच्चों का पठन-पाठन होता है. भीषण गर्मी व ठंड में बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जबकि हसनगंज सपनी मुख्य सड़क मननपुर ऋषि टोला में विद्यालय के नाम 22 डिसमिल भूमि आवंटित है. विद्यालय की भूमि को ऋषिटोला के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. विद्यालय की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की सूचना कई बार लिखित व मौखिक अंचल प्रशासन को दी गयी है. बावजूद विभागीय स्तर पर इसे अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से विद्यालय की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराते हुए बच्चों के लिए जल्द विद्यालय भवन निर्माण कराने की मांग की है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने बतायी कि विद्यालय की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई बार विभाग को लिखित सूचना दी गयी है. बार-बार अंचलाधिकारी से भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया जा रहा है. बावजूद इसपर कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. अंचल प्रशासन के द्वारा सिर्फ टालमटोल किया जाता है. जबकि विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक में कुल 211 बच्चे नामांकित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है