25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ रेलवे से 26 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

त्योहार को देखते हुए एनएफ रेलवे ने लिया फैसला, यात्रियों को होगी सुविधा

कटिहार. आगामी दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एनएफ रेलवे के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल से एक अक्तूबर से 30 नवंबर तक 13 जोड़ी यानी 26 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करेगी. ये विशेष ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार, श्री गंगानगर आदि जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से परिचालित होगी. इसमें तकरीबन आधा दर्जन ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन एवं रेल मंडल से खुलेगी. रेलवे ने इस साल त्यौहार के लिए 254 फेरों के साथ 28 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव दिया है. वर्ष 2023 की तुलना में चालू वर्ष 2024 के दौरान एनएफ रेलवे ने त्यौहारी सीजन की इसी अवधि के दौरान अधिसूचित और संचालित ट्रेनों एवं ट्रिप की संख्या को लगभग दोगुना की है. भारतीय रेलवे 6000 पूजा स्पेशल ट्रेन करेगी परिचालित

एनएफ रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि भारतीय रेल हर साल त्योहारों के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन करती है. इस साल अक्तूबर से नवंबर तक आगामी त्यौहारी सीजन के लिए 6000 फेरे चलाने की तैयारी में है. उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान देश भर में लाखों यात्री सफर करते हैं. इसलिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान विशेष ट्रेनों के परिचालन में काफी वृद्धि की गयी है. अगले दो महीनों में ये विशेष ट्रेनें सुनिश्चित करेंगी कि ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित और आराम से अपने गंतव्य तक पहुंचे. बताते चले कि हर साल देश भर से बड़ी संख्या में लोग दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के लिए पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे पूर्वी और उत्तर भारतीय राज्यों की यात्रा करते हैं. जिसे लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें