20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच का त्रिवार्षिक जनरल मीटिंग संपन्न

नई कार्यकारिणी का गठन अगले 3 वर्षों के लिए किया गया

जमालपुर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच का त्रिवार्षिक जनरल मीटिंग सोमवार को ईस्ट कॉलोनी स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट में संपन्न हो गया. जहां ओपन लाइन ब्रांच की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. अध्यक्षता कृष्णदेव यादव ने की. मुख्य अतिथि केंद्रीय महामंत्री अमित घोष, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष कौशिक दास, केंद्रीय केंद्रीय पदाधिकारी कृष्णेन्दु मुखर्जी और राजेंद्र प्रसाद यादव थे. सचिव शिवदयाल मंडल ने प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने पिछले दो वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. मुख्य अतिथि ने केंद्र सरकार द्वारा ले गए यूपीएस का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जबतक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं होता, तबतक यूनियन लगातार संघर्ष करेगी. उसके बाद सेंट्रल ऑब्जर्वर केडी यादव ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की. नई कार्यकारिणी का गठन अगले 3 वर्षों के लिए किया गया. जिसमें अध्यक्ष के रूप में बृज गोपाल, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रंजन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर प्रमोद रंजन प्रसाद, रणवीर प्रसाद यादव और राजेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए. जबकि ब्रांच सेक्रेटरी के पद पर शिवदयाल मंडल, संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोद कुमार, सहायक सचिव के पद पर प्रमोद कुमार, शिशिर कुमार, अजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार, संगठन सचिव के पद पर नवल किशोर भारती, नीतू देवी, रजनीकांत सिंह, कोषाध्यक्ष का पद चंदन कुमार, सेंट्रल काउंसिल के तीन पदों पर अंजन कुमार गांगुली, प्रमोद कुमार और संजय कुमार शर्मा चुने गए. जबकि यूनियन के त्रिवार्षिक जनरल मीटिंग डेलीगेट के पद पर अशोक कुमार पासवान, रंजीत कुमार राय, कन्हैयालाल गुप्ता, विजय कुमार, विनोद कुमार, शशिकांत भारती, संजय कुमार और मुकेश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया. इसके अतिरिक्त ब्रांच काउंसिल मेंबर के लिए 16 रेल कर्मियों के नाम की घोषणा की गई. जिसमें नागेश्वर मरांडी, सुमन, कुमकुम देवी, सुजीत कुमार, प्रवीण कुमार, रणधीर कुमार, अनुपम कुमार, अरविंद कुमार, शुभम यादव, प्रियरंजन, अमित कुमार राय, अभिमन्यु सिंह, प्रहलाद कुमार, कुमार शिव शंकर, राहुल राज और अभिषेक कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें