11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल में उकेरेंगे महिला सशक्तीकरण

पंडाल में उकेरेंगे महिला सशक्तीकरण

मूविंग सीन का थीम काेलकाता में एक नारी संग हुई घटना पर आधारित हाेगा

मुजफ्फरपुर.

बीबीगंज नंदपुरी स्थित जगदंबा स्थान में मूविंग आर्ट पर 10 मिनट का चलंत दृश्य दिखेगा. इसमें सबसे पहले असुरराज बाणासुर के आतंक से परेशान हाेकर भक्त माता के पास पहुंचकर रक्षा की गुहार लगाते दिखेंगे. उसके बाद मां अपने विकराल रूप में प्रकट हाेकर असुरराज बाणासुर का वध करेंगी. इसके साथ ही इस नवरात्र महिला सशक्तीकरण की झांकियां भी दिखायी जाएंगी. ये सारे सीन मूविंग आर्ट पर दिखाये जाएंगे. इस सीन में यह संदेश भी दिया जाएगा कि आजकल की नारियां किसी से कमजाेर नहीं हैं. वे स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकती हैं. इसके साथ ही फूलाें से पंडाल की सजावट हाेगी. इन सबके लिये काेलकाता से कलाकार-कारीगर व टेक्नीशियन बुलाए गए हैं. दुर्गा पूजा समिति तैयारी में जाेर-शाेर से जुटी हुई है.

अध्यक्ष गुड्डू यादव ने बताया कि इस बार मूविंग सीन का थीम काेलकाता में एक नारी के साथ हुई घटना पर आधारित हाेगा है. भगवती आदिशक्ति धरती पर कुंवारी कन्या का रूप लेकर बाणासुर का वध करेंगी और संसार का कल्याण करेंगी. उन्हाेंने कहा कि पूजा पंडाल काे करीब 11 क्विंटल फूलाें से भव्य रूप दिया जाएगा. साथ में लाइट से भव्य सजावट की जायेगी.

बेल निमंत्रण के दिन भव्य शाेभायात्रा

जगदम्बा स्थान के प्रधान पुजारी आचार्य भूपेंद्र तत्वदर्शी ने बताया कि षष्ठी तिथि काे बेल निमंत्रण के लिए रात 9 बजे गाजे-बाजे के साथ माता की शाेभायात्रा निकाली जाएगी. यह विभिन्न मार्गाें से भ्रमण करते हुए बैरिया बस स्टैंड के समीप हनुमान मंदिर पहुंचकर बेल निमंत्रण करेगी. वहीं, सप्तमी काे माता के नेत्रपट खुलेंगे ताे हलुआ का भाेग लगाया जाएगा. अष्टमी काे हलुवा व लावा एवं नवमी काे खीर का भाेग लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें