20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवनों में कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें अधिकारी: सुनील

पंचायत सरकार भवनों में कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने अधिकारियों को दिया है.

मोतिहारी.पंचायत सरकार भवनों में कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने अधिकारियों को दिया है. सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ.राधाकृष्णन भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि गांवों की जनता का काम अपने पंचायत में ही हो,इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. आपदा की समीक्षा करते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच सुखा राशन वितरित करने का निर्देश दिया और कहा कि एनडीआरएफ की टीम पीपराकोठी में उपलब्ध है,जिसका समय के साथ इस्तेमाल किया जाए. आवश्यकता का आकलन कर एसडीआरएफ टीम मांगने पर जोर दिया. तटबंधों की गहन निगरानी कराने का निर्देश दिया और कहा कि जहां पानी का दबाव अधिक होता है वहां विशेष चौकसी की जरूरत है. वहीं विधुत विभाग के अधिकारियों को कैंप कर विपत्रों से संबंधित समस्याओं का निष्पादन कराने का निर्देश दिया. इस तरह से बैठक में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण विकास की योजनाओं, पंचायती राज, कृषि एवं उद्यान, आपूर्ति, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि सुधार एवं राजस्व, आपदा, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग और विद्युत विभाग सहित अन्य सभी विभाग की प्योरगति की बारी बारी से समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागों के लक्ष्य एवं अभी तक की उपलब्धियों की जानकारी दी गई. ग्रामीण विकास की योजनाओं में मनरेगा, आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली एवम जीविका से संबंधित कार्यों के बारा में बताया गया. मौके पर गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात के अलावा जिले के विधायक व संबंधित विभागाें के अधिकारी मौजूद थे.

मनरेगा में 99.84 प्रतिशत आधार की हुई सीडिंग

बताया गया कि मनरेगा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 881650 मनरेगा कर्मी निबंधित हैं. जिसमें 880 206 लगभग 99.84 प्रतिशत का आधार सीडिंग कर दिया गया है और यह राज्य के औसत से अधिक है. मानव सृजन के विषय में बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह सितंबर तक 76,66,638 मानव दिवस सृजन करना था जिसके विरुद्ध अभी तक 59 84365 मानव दिवस का सृजन किया गया है. इसमें जिला की उपलब्धि 78 प्रतिशत है. मनरेगा अंतर्गत कार्य की पूर्णता अभी तक 87.77 प्रतिशत है.

लक्ष्य का 99.4 प्रतिशत आवास पूर्ण

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 1,50,016 के विरुद्ध 149128 आवासों को पूर्ण करते हुए 99.4 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस अंतर्गत 38884 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें वर्तमान में 38495 पूर्ण कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत जिले को 1604 का लक्ष्य प्राप्त था जिसमें वर्तमान में 1227 आवास पूर्ण हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें