गायघाट़ प्रखंड क्षेत्र में बागमती नदी के जलस्तर में सोमवार की सुबह से स्थिरता आने बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बेनीबाद में अब भी बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ का पानी जहां गायघाट पूर्वी क्षेत्र की पंचायतों के गांवों के निचले इलाका में प्रवेश कर गया है. वहीं जमालपुर कोदई पंचायत के हरपुर गांव में बाढ़ के पानी की तेज रफ्तार ग्रामीण सड़क का कटाव कर दिया, जिस कारण गांव में ही लोग दो हिस्से में बंट गये हैं. मिश्रौली गांव के वार्ड तीन व चार के करीब दो दर्जन भर घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. केवटसा पंचायत के रामपट्टी में भी ग्रामीण सड़क पर पानी बह रहा है. वहीं ग्रामीण सुरक्षा बांध पर बाढ़ के खतरे से सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण सहयोग से मिट्टी का बोरा डाल कर सुरक्षित करने में जुटे हैं. सीओ शिवांगी पाठक ने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया है कि अपने हल्का में बाढ़ की स्थिति पर नजर रखें और जहां भी आपदा की स्थिति हो, वहां कार्यालय से समन्वय स्थापित कर तत्काल राहत उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है