24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा स्थल पर लगेगा बंच केबल

कई सड़क किनारे बने मंदिरों के परिसर में सुरक्षा को लेकर खुले तार की जगह पर बंच केबल लगाने का निर्देश दिया गया.

मधुबनी . दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान के नेतृत्व में शहर के कनीय अभियंता व मिस्त्री की टीम ने पूजा स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान लगभग 21 स्थलों के निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई पूजा स्थल पर बिजली का पोल झुका हुआ मिला. जबकि एक दर्जन स्थलों पर मंदिर परिसर में खुला तार लगा हुआ था. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पांच पूजा स्थलों पर बिजली पोल दुरुस्त करने के लिए कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया. जबकि 70 किलोमीटर बंच केबल लगाने का भी निर्देश दिया गया है. पूजा स्थल में बिजली का कनेक्शन नहीं रहने पर पूजा समिति के सदस्यों को कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. शहर के कोतवाली चौक स्थित मंदिर, आरके कॉलेज दुर्गा मंदिर, भौआड़ा दुर्गा मंदिर, जितवारपुर दुर्गा मंदिर, गंगासागर काली मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर सहित और कई सड़क किनारे बने मंदिरों के परिसर में सुरक्षा को लेकर खुले तार की जगह पर बंच केबल लगाने का निर्देश दिया गया. ताकि मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर भी बिजली विभाग ने सभी जेई को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. ग्रामीण क्षेत्र के वैसे पूजा स्थल जहां भीड़ अधिक होती है वहां अगर खुला बिजली का तार लगा हुआ है तो उसे बदल कर बंच केवल लगाने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक है तो अतरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को कहा गया है. दुर्गा पूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी अभियंताओं की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. दुर्गा पूजा को लेकर मिस्त्री की संख्या में भी बढ़ोतरी करने के लिए मुख्यालय को लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें