मधुबनी . जिला मुख्यालय में ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. नगर निगम क्षेत्र के आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास की बैठक की कार्यवाही में कहा गया है कि सीओ रहिका द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुपालन के संबंध में संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन के सामने की खाली जमीन की स्थलीय जांच के बाद प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है. सीओ द्वारा दिये गए प्रतिवेदन के अनुसार मौजा चकदह में चार कट्ठा 10 धूर 19.64 डिसमिल भूमि खाली है. यह स्थल चिन्हित कर लिया गया है. प्रतिवेदन में आगे की कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त को भेजा गया है. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई कर कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध करायें. बस स्टैंड के स्थानांतरण की कार्रवाई के संबंध में कहा गया कि जिला राजस्व शाखा द्वारा अंचल अधिकारी राजनगर से मधुबनी बस स्टैंड के स्थानांतरण के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव की मांग की गई है. जो अभी तक अप्राप्त है. अंचल अधिकारी राजनगर को 15 दिनों के अंदर योग्य भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजने के लिए डीएम ने निर्देश दिया. डीएम ने प्रभारी राजस्व पदाधिकारी जिला राजस्व प्रशाखा को निर्देश दिया है कि पूर्व में बस स्टैंड के लिए चयनित भूमि के लिए मत्स्य विभाग को स्मारित करें. नगर आयुक्त को बताया गया है कि कचरे के निस्तारण के लिए सीओ रहिका एवं पंडौल को शीघ्र जमीन चिन्हित करने का प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है