20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों के लिए 50 बेड क्षमता के वृद्धाश्रम का संचालन आरंभ

शहर में अब निराश्रित और उपेक्षित वृद्धजन भी बेहतर जीवन-यापन कर सकेंगे. अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा.

मोतिहारी.शहर में अब निराश्रित और उपेक्षित वृद्धजन भी बेहतर जीवन-यापन कर सकेंगे. अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. शहर के वार्ड 43 में 50 बेड क्षमता के वृद्धाश्रम का संचालन आरंभ हो गया है. सोमवार को बिहार सरकार के शिक्षा सह जिला प्रभारी मंत्री सूनील कुमार ने वृद्धाश्रम उद्घाटन किया. मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार, एलएलसी विरेंद्र नरायण यादव, मेयर प्रीति कुमारी, डीएम सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव व एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को सफल बनाया. प्रभारी मंत्री ने वृद्धाश्रम के निरीक्षण के उपरांत कहा कि बिहार के सरकार सभी जिला में जरूरतमंदों के लिए श्रद्धाश्रम शुरू कर रही है. इससे बेसहारा लोगों को काफी मदद मिलेगी. वृद्धाश्रम में रहने व खानेपीने से लेकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध है. प्रबंधन के लिए मैनेजर सहित कर्मियों को तैनात किया गया है. कहा कि यहां रहने के लिए अबतक करीब दस महिलाओं ने प्रशासन से संपर्क किया है. जिनके पंजीकरण की आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें वृद्धाश्रम में रखा जायेगा. मौके पर नगर निगम के उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रिंकू रानी, पार्षद जयलाल सहनी, मुकूल बुजुर्गों को घर जैसा मिलेगा माहौल शहरी निकायों में उपेक्षित बुजुर्ग का जीवन-यापन बेहतर हो सके. इसको ध्यान में रखकर वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है. वृद्धजन आश्रय स्थल में वैसे बुजुर्गों को सहारा प्रदान किया जायेगा. जिसकी उम्र 60 से अधिक होगी और जिनका कोई आसरा न होगा. वैसी परिस्थिति में विभागीय स्तर पर आवेदकों के आवश्यक जांच के बाद वृद्धाश्रम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को आवासीय, चिकित्सीय देखभाल तथा मनोरंजन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. खाने पीने और इलाज की पूरी सुविधाएं मिलेगी. शहर में वृद्धाश्रम का सपना हुआ साकार शहर में वृद्धाश्रम की आवश्यकता महसूश की जा रही थी, जिसका सपना आज पूरा हुआ है. नगर निगम के पहल पर शहरवासियों के लिए 50 बेड क्षमता का वृद्धाश्रम आरंभ किया है. इसमें रहनेवाले उपेक्षित बुजुर्गों को घर जैसा माहौल मिलेगा. भोजन, स्वास्थ्य, मनोरंजन समेत सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी. प्रीति कुमारी, मेयर, नगर निगम मोतिहारी पंजीकरण के बाद मिलेगी रहने की अनुमति विभाग से 100 बेड क्षमता के वृद्धाश्रम के संचालन को मंजूरी मिली है. फिलहाल भवन उपलब्ध है, उसकी क्षमता को देखते हुए 50 बेड के ओल्ड एज होम का संचालन आरंभ किया गया है. पंजीकरण की आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए रहने की अनुमति दी जायेगी. सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें