बेड़ो. बेड़ो के महादानी मैदान में सोमवार को जनता दल यूनाइटेड का मांडर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जब बिहार से झारखंड अलग हुआ, तब झारखंड सारी खनिज संपदाओं से भरपूर था. यहां बिजली थी. इसके विपरीत बिहार में बालू और बाढ़ के अलावा कुछ साधन नही बचे थे. लेकिन, एक ईमानदार नेतृत्व ने राज्य की दिशा बदल दी. नीतीश कुमार ने जो काम बिहार में किया है, वह पूरा देश जानता है. बिहार में भ्रष्टाचार को मिटाकर विकास की लंबी लकीर खींची गयी. आज झारखंड का भ्रष्ट नेतृत्वकर्ता ने अपना और अपने परिवार का ही विकास किया है. झारखंड के लोगों का कभी भला नही हो पाया. जनता को इसे समझने की जरूरत है. नेतृत्वकर्ता को बदलने से ही राज्य का भला हो सकता है. इससे पहले श्री रजक समेत प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी व विधानसभा प्रभारी बिगा मिंज ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की. अतिथियों ने महादानी मंदिर जाकर मत्था टेका. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए संगठन सबसे जरूरी है. उन्होंने पंचायत व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि युवाओं और महिला से ही परिवर्तन संभव है. झारखंड के इस भ्रष्ट सरकार को बदलना होगा. अध्यक्षता कर रहे बिगा मिंज ने कहा आज झारखंड को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है. सम्मलेन में उपाध्यक्ष आफताब जमील, महासचिव दीप नारायण सिंह, रूस्तम पटेल समेत सभी प्रखंडों के अध्यक्ष समेत तफेजुल मंसूरी, खद्दी उरांव, बिगा उरांव, महावीर लोहरा, बिरसा उरांव, विजय उरांव व विकास गोप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है