13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ भी ऐसा न करें, जिससे प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े : उपायुक्त

कुछ भी ऐसा न करें, जिससे प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े : उपायुक्त

दुर्गापूजा एवं दशहरा को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक कुमार पांडेय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आये शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गयी. कहा गया कि प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय आपस में मिलकर हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे का त्योहार मनाते हैं. हमारे बीच किसी तरह का आपसी द्वेष या तनाव नहीं है. उपायुक्त ने आगे भी विधि व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े. यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन व थाना प्रभारी को सूचित करें, ताकि समय रहते उन्हें रोका जा सके. किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में न लें. उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिह्निचत स्थलों पर ही कराया जाये एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. वहीं सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट साझा न करें.

एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि गढ़वा जिले में कुल 667 पूजा पंडाल लगाये जाने हैं. इनमें 27 लाइसेंसी एवं 640 गैर-लाइसेंसी पूजा पंडाल है. सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग गेट बनाने का उन्होंने निर्देश दिया. बैठक में रात 10 बजे तक विसर्जन प्रक्रिया संपन्न करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में डायल 112 का भी उपयोग करने की अपील की गयी. दशहरा के अवसर पर सप्तमी पूजा के दिन सुबह सात बजे से 11 बजे दिन तक एवं शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद रखने को कहा गया.

उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष जिला परिषद गढ़वा शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्री बंशीधर नगर, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि, शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण समेत सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंतागण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें