20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर्थयात्रियों से भरी बस ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में एनएच-19 पर सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे तीर्थयात्रियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इससे राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गयी व 19 लोग जख्मी हो गये.

चेनारी/सासाराम ग्रामीण. चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में एनएच-19 पर सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे तीर्थयात्रियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इससे राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गयी व 19 लोग जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोटरा गांव निवासी देवी सिंह के 50 वर्षीय बेटे गोवर्धन सिंह, रंजीत सिंह के 55 वर्षीय बेटे नरेंद्र सिंह और बालू सिंह के रूप में की गयी. तीनों एक ही परिवार के थे. वहीं, घायलों में राजस्थान के खेराबाद निवासी मोती लाल के बेटे देवी लाल, झालवाड़ा निवासी बालू सिंह के बेटे नारायण सिंह, दिलीप सिंह की 55 वर्षीया पत्नी नुम्मु कुंवर, जालिम सिंह, मगन सिंह के बेटे दिलीप सिंह, हरमीत सिंह के 60 वर्षीय बेटे बालू सिंह, बगूसंता कुंवर, नागेश बाई, ब्रजराज, फतेह सिंह, मनाज बाई, सावन भोर बाई, विमल कोर, गुड्डी बाई, रतन बाई, लाल कुंवर, गोपाल सिंह, अनीता कुंवर, राजेंद्र सिंह व सिकंदरा हुसैन शामिल हैं. बस सवार दारा सिंह ने बताया कि कोटरा के 44 लोग बस से पिंडदान के लिए गया जा रहे थे. बनारस से काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद बस गया के लिए निकली थी. इस दौरान सबराबाद के समीप बस ने सड़क के बायें किनारे चीनी लदे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ घायलों को सीएचसी शिवसागर, तो कुछ लोगों को सदर अस्पताल, सासाराम पहुंचाया. इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना के बाद घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पोस्टमार्टम करा कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें