राजगीर (बिहारशरीफ). यूजीसी से संबद्धता मिलने के बाद बिहार खेल विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके साथ ही राज्य के इच्छुक स्पोर्ट्स अकादमी और विश्वविद्यालयों के खेल विभाग को संबद्धता प्रदान की जायेगी. कुलसचिव की नियुक्ति के बाद कुलसचिव रजनीकांत को ही सरकार द्वारा बिहार खेल विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति का दायित्व सौंपा गया है. विश्वविद्यालय में वित्त पदाधिकारी और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की कार्रवाई सरकार के स्तर से की जा रही है. फिलहाल विश्वविद्यालय के कार्यों के निष्पादन हेतु जिला प्रशासन द्वारा दो कार्यपालक सहायक, एक निम्नवर्गीय लिपिक और एक आदेश पाल की प्रतिनियुक्ति विश्वविद्यालय में की गयी है. कुलपति सह कुलसचिव रजनीकांत ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में अभी कुल 31 पद स्वीकृत किया गया है. उनमें केवल कुलसचिव और अंतरिम कुलपति की नियुक्ति की गयी है. वित्त पदाधिकारी और परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति बाद विश्वविद्यालय का नियमावली तैयार किया जायेगा. इसके बाद डीन, फेकेल्टिज, कोच एवं अन्य पदों पर नियुक्ति होनी है. पहले चरण में सभी नियुक्तियां सरकार के स्तर से होगी. अंतरिम कुलपति ने बताया कि वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और डीन आदि पदों पर नियुक्ति के बाद विश्वविद्यालय का नियमावली तैयार किया जायेगा. विश्वविद्यालय कमिटी द्वारा सिलेबस तैयार किया जायेगा. डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर के अलग अलग सिलेबस तैयार किया जायेगा।नियमावली और सिलेबस तैयार करने के बाद उसे अनुमोदन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि नियमावली के अनुमोदन उपरांत यूजीसी में संबद्धता के लिए अप्लाई किया जाएगा. यूजीसी से संबंंधता मिलने के बाद विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इस विश्वविद्यालय का अपना नियमावली होगी. उसी नियमावली के तहत खेल विश्वविद्यालय का संचालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत पदों पर नियुक्ति के बाद विश्वविद्यालय स्तर से आवश्यक पदों को चिन्हित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है