सिरदला.
थाना क्षेत्र के एसएच-70 गया-रजौली मार्ग पर कुशाहन गांव स्थित उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी बांस लदी चारपहिया वाहन के पीछे जा घुस गयी. इसमें बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. ग्रामीणों ने घटना सूचना सिरदला पुलिस को दी. इसके बाद पलक झपकते ही सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम मौके पर पहुंचे और जख्मी सभी युवकों को थाने की गाड़ी से सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ उमेश कुमार शर्मा ने सभी जख्मी युवकों का प्राथमिक इलाज किया. साथ ही दो युवक राहुल कुमार और विक्की कुमार को चिंताजनक हालत में पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर कर दिया. इसमे से गंभीर रूप से घायल युवक राहुल कुमार की मौत रास्ते में ही हो गयी. इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. युवक का शव गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रजौली मार्ग एसएच-70 पर रख कर आवागमन ठप कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम और बीडीओ दिपेश कुमार मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और समाजसेवियो को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. इसे बाद आवागमन चालू हो सका. समाजसेवी अनिल यादव ने बताया कि राहुल कुमार घर का एकमात्र कमाउ सदस्य था. युवक की मौत होने से घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग को लेकर परिजन ने सड़क जाम किया था. बीडीओ के आश्वाशन के बाद जाम समाप्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है