फुसरो. कोयला व छाई प्रदूषण से त्रस्त पिछरी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन के तहत सोमवार को फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में कोयला व छाई लदा हाइवा को रोक दिया. सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो ने कहा कि जब तक सीसीएल व डीवीसी प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर से त्रिपक्षीय वार्ता नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. इस मार्ग पर रोजाना कोयला व छाई लदे हजारों हाइवा का परिचालन होता है. ओवरलोडिंग के कारण छाई हाइवा से गिरती और पूरे मार्ग में बिखर जाती है. इससे मार्ग में चलने वाले बाइक सवार दुर्घटना के शिकार होते हैं. प्रदूषण का असर आसपास में रहने वाले और इस मार्ग पर चलने वाले लोगों पर पड़ रहा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. ओवरलोड हाइवा चलने के कारण मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बन गये है. हिंदुस्तान पुल जर्जर हो गया है. आंदोलन में आशीष पाल, संजय मल्लाह, बजरंगी मिश्रा, राकेश मिश्रा, टिंकू महतो, सरकारी सिंह, मुकुंद सिंह, ब्रजेश मिश्रा, प्रकाश केवट, पंकज मिश्रा, प्रकाश महतो, भरत महतो, रामभंजन लायक, मुकेश सिंह, दिलचंद महतो, नारायण चौधरी, शंकर सिंह, कुलदीप ठाकुर, जागेश्वर मल्लाह, बासुदेव महतो, अर्जुन सिंह, भोला महतो, पवन मिश्रा, अजय मिश्रा, गुलचंद मिश्रा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है