16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं ने पोषाहार व मानदेय के भुगतान में गड़बड़ी का मसला उठाया, पूर्व विधायक को सौंपा शिकायत-पत्र

सारठ क्षेत्र की सेविकाओं ने पूर्व विधायक चुन्ना सिंह से मुलाकात कर उनके भुगतान में गड़बड़ा का मसला उठाया. पूर्व विधायक ने उनकी शिकायत पर डीसी से बात कर समस्या के समाधान की बात कही.

सारठ . प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं ने पोषाहार व मानदेय के भुगतान में गड़बड़ी का मसला उठाया है और सारठ बाल विकास परियोजना कार्यालय पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. सेविकाओं ने मामले में पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह से मिलकर शिकायत की. कई सेविकाओं ने हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र पूर्व विधायक को सौंपा है. सेविकाओं ने कहा है कि सेविका व सहायिकाओं का एक वर्ष में सात से आठ महीने ही भुगतान किया जाता है. भुगतान को लेकर सारठ बाल विकास कार्यालय से जवाब नहीं मिलता है. कहा जाता है कि भुगतान कर दिया गया, जबकि सारी सेविका पास बुक अपडेट कर कार्यालय ले जाती है. तो कहा जाता है कि सारा भुगतान कर दिया गया है, जबकि आजतक पूरे साल का पैसा कभी नहीं दिया गया. सेविकाओं ने बताया कि केंद्र से अप्रैल 24 तक ही राशि मिली है और राज्य सरकार से पैसा नवंबर 23 तक ही मिला है. सेविकाओं की मांग पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने देवघर डीसी से फोन पर उनकी समस्याएं बतायीं और भुगतान कराने की बात कही. पूर्व विधायक ने कहा कि जिले के अन्य प्रखंडों में भुगतान समय पर हो रहा है. लेकिन सारठ में भुगतान समय पर नही होता है और कई माह का बकाया भी है. पूर्व विधायक ने बताया कि डीसी विशाल सागर ने डीएसडब्लूओ को समस्या के निराकरण का निर्देश दिया है. मौके पर सेविका मजहबी आरा, बिंदिया कुमारी,अर्चना देवी, गीता देवी, शिला रानी दे,प्रमिला टुडू, संजीदा खातून, विनोदी मरांडी, नीमा मुर्मू, बुधनी देवी, विद्यारानी, रुक्सार इम्तियाज, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, मधु देवी, ज्योतिका देवी, प्रतिमारानी चौधरी, रीता रजवार, डोलीला टुडू, चंदा देवी समेत 79 सेविकाएं व सहायिकाएं के हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें