30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषैले जीव के काटने से 10 वर्षीय बालक की गयी जान

झाड़ फूंक करवाने के चक्कर में हुई देरी के कारण बच्चे की मौत

मोतिया ओपी क्षेत्र के रंगनिया गांव में किसी विषैले जीव के काटने से 10 वर्षीय बालक की जान चली गयी. बालक का नाम सौरव कुमार था. सौरव को शनिवार की सुबह ही किसी विषैले जीव ने काट लिया. लेकिन दुर्भाग्य कहिये कि बच्चे को इलाज के बदले झाड़ फूंक का सहारा लेने पंजवारा ले जाया गया. वहां बालक की झाड़ फूंक की गयी. परंतु जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालत में थोड़ा सुधार देखकर इलाज के बाद वापस घर ले जाया गया. पुन: सोमवार की सुबह को तबीयत बिगड़ गयी और सांस लेने में बच्चे को तकलीफ होने लगी. उसे दुबारा से झाड़ फूंक करवाने के लिए पंजवारा ले जाया गया. लेकिन स्थिति में किसी प्रकार की कोई सुधार नहीं देखी गयी. बच्चे की हालत जब पूरी नाजुक होने लगी, तो उसे आनन-फानन में शाम को चार बजे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गयी. मौत के बाद बच्चे की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की जानकारी होते ही बच्चे के रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गये. वहीं सदर अस्पताल में सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे के शव को लेकर परिवार के लोग घर चले गये. मालूम हो कि लोग आये दिन झाड़ फूंक के चक्कर में लोग जिंदगी गंवा रहे हैं. इसको लेकर जागरूकता होनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें