13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ को लेकर बंद शैक्षणिक संस्थानों का संचालन होगा शुरू

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने नवोदय समेत बंद किये गये 118 शैक्षणिक शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की पहल कर दी है.

लखीसराय. जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी पाने के उपरांत जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने नवोदय समेत बंद किये गये 118 शैक्षणिक शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की पहल कर दी है. वैसे भी इसके लिए 30 सितंबर तक ही बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था. सर्वप्रथम आवागमन की स्थिति एवं साफ-सफाई पर बल देते हुए इसकी जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्र के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने डीएम के निर्देश का हवाला देते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित पिपरिया प्रखंड, बड़हिया प्रखंड एवं लखीसराय सदर प्रखंड को निर्देशित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि विद्यालय बाढ़ से प्रभावित रहने के कारण बंद किया गया था. बाढ़ से प्रभावित बंद सभी विद्यालय के प्रधान 30 सितंबर को विद्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करायेंगे. लेकिन संबंधित बीईओ अपने स्तर से भी संबंधित विद्यालय प्रधान संदर्भ निर्देशित करेंगे एवं एक अक्तूबर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी विद्यालय पूर्व निर्धारित समय तालिका के अनुसार संचालित होगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पिपरिया, बड़हिया, लखीसराय बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी विद्यालय का रास्ता जाने आने से संदर्भ में प्रतिवेदन एवं फोटो शीघ्र डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे, ताकि डीएम को प्रतिवेदन समर्पित किया जा सके तथा प्रतिवेदन के आलोक में विद्यालय संचालन के संदर्भ में आवश्यक निर्णय लिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें