14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

जीरोमाइल पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह बीते चार वर्ष से फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी प्रवीण मंडल मीराचक का रहने वाला है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वर्ष 2020 में मारपीट के बाद एक शख्स की मौत हो गयी थी. जीरोमाइल थानेदार मुरलीधर ने बताया कि हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. स्टेशन चौक पर बच्चे के गले से सोने की चकती काट शातिर फरार ट्रेन से सुल्तानगंज से भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच स्टेशन चौक पर जा रहे तिलकपुर निवासी भवेश कुमार के गोद में लिये बच्चे के गले से शातिर ने सोने की चकती और चांदी का चांद काट लिया. जब वे लोग आगे बढ़ गये तो बच्चे ने अपने पिता को बताया कि उसके गले से लॉकेट किसी ने निकाल लिया है. इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाना पहुंच इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी. प्रधानाध्यापक की बाइक से थैला चोरी, केस दर्ज कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज मुख्य बाजार स्थित एक स्टेशनरी दुकान के बाहर खड़ी एक प्रधानाध्यापक की बाइक से चोरों ने टंगा हुआ थैला चोरी कर लिया. इस संबंध में खरीक बाजार के रहने वाले प्रधानाध्यापक आनंद मुकेश ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है चोरी हुए थैले में विद्यालय संबंधित दस्तावेज थे. जिसमें कार्यालय व अलमारी की चाबी, दो बैंक पासबुक, चेकबुक, हस्ताक्षरित चेक की प्रति, शपथ पत्र, मध्यान भोजन का वाउचर, पावन बैंक चार्जर, मोहर, वाटर बोतल, डायरी, कलम सहित अन्य स्टेशनरी के सामान रखे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें