16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज

छात्र आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज

छात्र की खुदकुशी में मृतक राहुल के पिता के बयान पर यूडी का केस दर्ज किया गया है. परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. हालांकि पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मोबाइल जांच किये जाने के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आने की बात कही है. जोगसर पुलिस दावा कर रही है कि छात्र के मोबाइल का लाॅक खुलने के बाद उस पर आये आखिरी मैसेज और किये गये कॉल की जानकारी मिल सकती है. मृतक के करीबी लोगों का कहना है कि वह मैसेज किसी लड़की का था. जिससे मृतक छात्र का प्रेम संबंध चल रहा था. मैसेज में लिखा था कि मुझसे से दूर रहो. वरना तुम्हारे परिवार के लिए सही नहीं होगा. इससे से ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र ने प्रेम प्रसंग में अनबन की वजह से खुदकुशी कर ली थी. बता दें बीते शनिवार की देर रात कोयला घाट निवासी राहुल कुमार ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह आर्मी की दौड़ में भी पास हो गया था. जोगसर थानेदार केएनके सिंह ने बताया कि छात्र की खुदकुशी के मामले में यूडी धारा में केस दर्ज हुआ है. छात्र के मोबाइल का लाॅक नहीं खुल रहा है. जिसे टेक्निकल टीम को भेज कर खुलवाया जायेगा. शांति समिति की बैठक में शामिल हुए सिटी डीएसपी दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी थानों को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इस आलोक में सोमवार को कोतवाली थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने किया. बैठक में कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार सहित शांति समिति सदस्य, दुर्गा पूजा कमेटी आदि के लोग भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें