17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी व सरकार आम जनता को लूट रही:जिलाध्यक्ष

स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी व सरकार आम जनता को लूट रही:जिलाध्यक्ष

खगड़िया विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस के पूर्व विधायक सह जिला पर्यवेक्षक अमिता भूषण एवं जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने प्रेसवार्ता किया. जिला पर्यवेक्षक ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुराने बिजली के मीटर को हटाकर नये प्रीपेड मीटर स्मार्ट मीटर के नाम से लगा रही है. इस प्रीपेड स्मार्ट मीटर में कई खामियां है. स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी और सरकार षड्यंत्र रचकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है. बिजली देने के बदले जबरन अधिक राशि वसूल रही है. इस प्रीपेड व्यवस्था से उपभोक्ताओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अनाप शनाप रुपये वसूल की जा रही है. जिनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही. आम लोग परेशान हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं के सहमति से ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा सकती है. लेकिन जबरन स्मार्ट मीटर लगाना एनडीए सरकार की हिटलर शाही परिलक्षित करती है. इस प्रीपेड स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी. दो से सात अक्टूबर तक सभी प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायतों में जन जागरण अभियान कांग्रेसजनों के साथ मिलकर प्रखंड अध्यक्षों द्वारा चलाया जायेगा. 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिला पदाधिकारी को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा जाएगा. प्रेस वार्ता के बाद जिला पर्यवेक्षक व जिलाध्यक्ष पदयात्रा निकाली. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, शहीद कुमार, विनोद मालाकार, सूर्य नारायण वर्मा, एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश, महिला नेत्री इशरत खातून, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, जिला महासचिव अर्जुन स्वर्णकार, मनोज मिश्रा, जयकांत सिंह निषाद, शोभा कांत चौधरी, प्रमोद राय, फिरोज आलम, अजीत मिश्रा, सुनील झा, एससी कांग्रेस जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुरारी सिंह, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, चंदन कुमार यादव, विवेकानंद सिंह, मिथुन पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें