12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ABVP कला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है

ABVP: Art is not just a means of entertainment

ABVP समस्तीपुर : अभाविप के गतिविधि राष्ट्रीय कला मंच की समस्तीपुर विभाग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने, भारतीय मूल्यों को जागृत करने, कला के माध्यम से भारतीय विमर्श स्थापित करने तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि कला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है. यह भारत की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है. कला के माध्यम से हम सभी अपने संस्कृति से जुड़ते हैं. वहीं प्रांत संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि कला सबसे पुरानी भाषा है. कला एक ऐसा माध्यम है जिससे हम किसी भी भाषा को बोलने वाले व्यक्ति से संवाद कर सकते हैं. वहीं राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख प्रदीप मेहता ने कहा कि हम सभी कला मंच के कार्यकर्ता को कला के माध्यम से भारतीय विमर्श के विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. वीर वीरांगनाओं की जीवनी को प्रदर्शित करना चाहिए साथ ही साथ अपने लोक कलाओं को किस प्रकार से पुनर्जीवित किया जा सकता है, इसके लिए समग्र प्रयास करें. उन्होंने कहा कि हमे पथ नाट्य में स्क्रिप्ट विथ सॉल्यूशन पर काम करना चाहिए. साथ ही साथ अपने लोक कलाओं को विभिन्न माध्यमों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के विषयों में व्यापक स्तर पर सोचना चाहिए. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा, विभाग प्रमुख डॉ नितिका सिंह, नगर उपाध्यक्ष डॉ मधुलिका मिश्रा, चंदन मिश्रा, कुंदन यादव, केशव माधव, बबलू कुमार, प्रज्ञा कुमार, सुजीत, आयुष कुमार, विनीत कुमार, रजनीश कुमार, विक्की चौधरी, सुधांशु चौधरी, अभिषेक, अजय प्रताप, कौशल किशोर राय, राहुल कुमार, शुभम कुमार शर्मा, अमन कुमार, प्रशांत झा, नमिता कुमारी, प्रिया कुमारी, अनुपम कुमारी, अनुष्का शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें