14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 फीसदी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट फोन नहीं, रिचार्ज कराने में परेशानी

बिजली कंपनी और उनकी एजेंसी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाकर सिर्फ टारगेट पूरा करने में है,

-साल भर से शहर में लग रहा स्मार्ट मीटर, अब तक नहीं हुआ पूरा -बुनकर इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने का काम अबतक शुरू नहीं. – दिसंबर तक स्मार्ट मीटर लगाकर प्रोजेक्ट पूरा करने का है टारगेट वरीय संवाददाता, भागलपुर बिजली कंपनी और उनकी एजेंसी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाकर सिर्फ टारगेट पूरा करने में है, इससे जुड़ी परेशानियों को दूर करने के उपाय पर कोई ध्यान नहीं है और न ही ग्रामीण इलाकों में किसी को भेज कर समस्या जानने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उसमें से 20 फीसदी के पास स्मार्ट फोन नहीं है. ग्रामीणों के लिए स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कराना आफत हो गया है. ग्रामीणों को या तो मीटर रीडर का रास्ता तकते रहना पड़ता है या फिर पड़ोसी से मिन्नत करनी पड़ती है अथवा सब काम छोड़-छाड़ कर पहले की तरह बिजली दफ्तर का चक्कर लगाना होता है. स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का खुद कहना है कि 100 में 80 लोगों के पास ही स्मार्ट फोन है. जिनके पास नहीं है वह बिजली दफ्तर में जाकर रिचार्ज करा रहे हैं. मीटर रीडर अभी भी ग्रामीण क्षेत्राें में घूम रहे हैं. स्मार्ट फोन है तो भी कुछ लोग नहीं करते डिजिटलाइजेशन पेमेंट ग्रामणों के पास अगर स्मार्ट फोन है, तो भी इसमें से कई ऐसे हैं, जो डिजिटलाइजेशन पेमेंट नहीं करते हैं. स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआइ आइडी जैसे प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती है, वह भी बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए. इसके बगैररिचार्ज मुमकिन नहीं है. अभी भी पूरे शहर में नहीं लग सका स्मार्ट मीटर शहर में एक साल से स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद चल रही है. इसकी शुरूआत तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन से हुई थी. बावजूद, इसके पूरे शहर में अभी तक स्मार्ट मीटर नहीं लग सका है. हालांकि, इतने दिनों में तिलकामांझी व मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन एरिया को पूरी तरह से कवर किया गया है. नाथनगर विद्युत सब डिवीजन एरिया में स्मार्ट मीटर लग रहा है और दावा कर रहा है कि यूनिवर्सिटी सेक्शन में कुछ दिनों में काम पूरा हो जायेगा. बुनकर इलाके में अब तक मीटर लगने की शुरूआत नहीं बुनकर इलाके में अबतक मीटर लगने की शुरूआत नहीं हुई है. दरअसल, एजेंसी ने वहां जाने के बारे में अबतक सोचा भी नहीं है और ही बिजली कंपनी के इंजीनियर एजेंसी पर दबाव बना पा रहा है. यही नहीं, मुख्यालय को इस बात की जानकारी रहते हुए भी यह नहीं कह पा रहा है कि उन्हें बुनकर क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाना है. यही वजह है कि अभी बुनकर इलाके में इलेक्ट्रॉनिक मीटर से ही बिलिंग हो रही है. स्मार्ट मीटर : भागलपुर जिले में लगना है स्मार्ट मीटर : 6.5 लाख अबतक लगा है स्मार्ट मीटर : 5.22 लाख ग्रामीण क्षेत्र में अबतक लगा स्मार्ट मीटर : 04 लाख शहरी क्षेत्र में अबतक लगा स्मार्ट मीटर : 1.22 लाख टारगेट : दिसंबर कोट जिन उपभोक्ता के पास स्मार्ट फोन नहीं है वह दफ्तर या फिर क्षेत्र में घूम रहे मीटर रीडर से रिचार्ज करवा रहे हैं. ज्यादा दिक्कत नहीं है. ग्रामीण इलाके में चार लाख के करीब स्मार्ट मीटर लग गया है. विकास कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें