22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तमी, अष्टमी-नवमी को तड़के चार बजे व दशमी को रात 12 बजे तक चलेगी मेट्रो

दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जहां रातभर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण परिवर्तन भी किया गया है.

कोलकाता. मेट्रो रेलवे ने दुर्गापूजा के दौरान ट्रेनों की नयी समयसारिणी जारी कर दी है. दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जहां रातभर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण परिवर्तन भी किया गया है. मेट्रो रेलवे द्वारा सोमवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, सप्तमी (10 अक्तूबर), अष्ठमी-नवमी (11 अक्तूबर) को तड़के सुबह चार बजे तक और दशमी (12 अक्तूबर) को रात 12 बजे तक मेट्रो सेवा बहाल रहेगी. चतुर्थी और पंचमी को 288, सप्तमी, अष्टमी और नवमी को 248, दशमी को 174 और एकादशी को 130 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा. सात अक्तूबर : कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर मेट्रो मार्ग (ब्लू लाइन) में कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 6:50 बजे और आखिरी मेट्रो रात 10:30 बजे खुलेगी. सियालदह से सेक्टर फाइव रूट (ग्रीन लाइन 1) पर कुल 106 मेट्रो चलेंगी. पहली ट्रेन सुबह 6.55 बजे और आखिरी 9:35 बजे रवाना होगी. एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान रूट (ग्रीन लाइन 2) पर कुल 118 मेट्रो का परिचालन होगा. एस्प्लानेड से पहली मेट्रो सुबह सात बजे, हावड़ा मैदान स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 7.10 बजे, जबकि एस्प्लानेड से अंतिम मेट्रो रात 9.44 बजे और हावड़ा मैदान से अंतिम मेट्रो रात 9.54 बजे रवाना होगी. आठ अक्तूबर: कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर मेट्रो मार्ग (ब्लू लाइन) में कवि सुभाष स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 6:50 बजे रवाना होगी, जबकि आखिरी मेट्रो रात 10:30 बजे मिलेगी. सियालदह से सेक्टर फाइव रूट (ग्रीन लाइन 1) में सियालदह स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 6.55 बजे और आखिरी मेट्रो 9:35 बजे रवाना होगी. एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान रूट (ग्रीन लाइन 2) पर कुल 118 मेट्रो का परिचालन होगा. एस्प्लानेड से पहली मेट्रो सुबह सात बजे, हावड़ा मैदान स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 7.10 बजे, जबकि एस्प्लानेड से अंतिम मेट्रो रात 9.44 बजे और हावड़ा मैदान से अंतिम मेट्रो रात 9.54 बजे रवाना होगी. नौ अक्तूबर. कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर मेट्रो मार्ग (ब्लू लाइन) में कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 6.50 बजे और अंतिम मेट्रो मध्यरात्रि 11.50 बजे, दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो सुबह सात बजे और अंतिम मेट्रो मध्यरात्रि 11.48 बजे, दमदम से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो सुबह 6.50 बजे और अंतिम मेट्रो मध्यरात्रि 12.00 बजे खुलेगी. सियालदह से सेक्टर फाइव रूट (ग्रीन लाइन 1) में सियालदह स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 6.55 बजे, आखिरी मेट्रो 9:35 बजे रवाना होगी. एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान रूट (ग्रीन लाइन 2) पर कुल 118 मेट्रो का परिचालन होगा. एस्प्लानेड से पहली मेट्रो सुबह सात बजे, हावड़ा मैदान स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 7.10 बजे, जबकि एस्प्लानेड से अंतिम मेट्रो रात 9.44 बजे और हावड़ा मैदान से अंतिम मेट्रो रात 9.54 बजे रवाना होगी.

12 अक्तूबर

कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर मेट्रो मार्ग (ब्लू लाइन) में कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो दोपहर 1.00 बजे और अंतिम मेट्रो रात 11.50 बजे, दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो दोपहर एक बजे और अंतिम मेट्रो रात 11.48 बजे, दमदम से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो दोपहर 1.00 बजे और अंतिम मेट्रो मध्यरात्रि 12.00 बजे उपलब्ध रहेगी. सियालदह-सेक्टर फाइव रूट (ग्रीन लाइन 1) में सियालदह स्टेशन से पहली मेट्रो दोपहर 2.00 बजे, आखिरी मेट्रो रात 9.40 बजे रवाना होगी. एस्प्लानेड-हावड़ा मैदान रूट (ग्रीन लाइन 2) पर एस्प्लानेड से पहली मेट्रो दोपहर 2.00 बजे, अंतिम मेट्रो रात 11.45 बजे, हावड़ा मैदान स्टेशन से पहली मेट्रो दोपहर 2.00 बजे, अंतिम मेट्रो रात 11.45 बजे रवाना होगी.

10 व 11 अक्तूबर

कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर मेट्रो मार्ग (ब्लू लाइन) में कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो दोपहर 1.00 बजे और अंतिम मेट्रो तड़के 4.00 बजे, दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो दोपहर एक बजे और अंतिम मेट्रो तड़के 3.48 बजे, दमदम से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो दोपहर 1.00 बजे और अंतिम मेट्रो तड़के 4.00 बजे उपलब्ध रहेगी. सियालदह-सेक्टर फाइव रूट (ग्रीन लाइन 1) में सियालदह स्टेशन से पहली मेट्रो दोपहर 1.00 बजे, आखिरी मेट्रो रात 11.20 बजे रवाना होगी. एस्प्लानेड- हावड़ा मैदान रूट (ग्रीन लाइन 2) पर एस्प्लानेड से पहली मेट्रो दोपहर 1.30 बजे, अंतिम मेट्रो रात 1.45 बजे, हावड़ा मैदान स्टेशन से पहली मेट्रो दोपहर 1.30 बजे, अंतिम मेट्रो रात 1.45 बजे रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें