कोलकाता. रविवार रात घर से बाहर निकले एक युवक का शव नदी से बरामद किया गया. यह घटना वेस्टपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित बिचाली घाट रोड की है. मृतक का नाम उमर अहमद (20) है. वह बिचाली घाट रोड का निवासी था. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि उमर के घर में हाल ही में एक अप्रिय घटना हुई थी, जिसके बाद से वह खुद को अकेला महसूस कर रहा था. घर में पढ़ाई को लेकर अक्सर पिता उसे डांटा करते थे. रविवार रात वह गुस्से में घर से बाहर चला गया था.
इधर, बिचाली घाट पर कुछ लोगों ने रात में उसे देखा था. अचानक वह नदी में गिर गया. खबर पाकर डीएमजी एवं रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने वहां पहुंची और युवक की तलाश में जुट गयी. कुछ देर बाद युवक को अचेतावस्था में नदी से बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है