कोलकाता. मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन इस वर्ष अमेरिका के व्हाइट हाउस के तर्ज पर पंडाल बना रहा है. पूजा कमेटी के महासचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मेदिनीपुर के कारीगर गोल दास पंडाल बना रहे हैं. मंडप में बंगाली हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें जटिल जूट के काम और हस्तनिर्मित सजावट शामिल हैं. इस साल मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार कुश बेरा ने बनाया है. प्रतिमा जल संरक्षण विषय को उजागर करेगी. पंडाल में इस बार बंगाल में बढ़ते पेयजल संकट के मद्देनजर मानव जीवन में पानी के महत्व और जल प्रदूषण के साथ इसकी बर्बादी के खिलाफ जागरूकता और कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया जायेगा. मूर्ति में पानी को एक महत्वपूर्ण जीवन स्रोत के रूप में दर्शाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है