प्रतिनिधि, बाढ़
बेलछी थाने की विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर सोना व्यापारी पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास दो देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, भदौर के पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र से लूटा गया लैपटॉप, चार मोबाइल व एक बाइक बरामद की गयी है. बदमाशों की पहचान सकसोहरा निवासी कुंदन कुमार उर्फ गेंडा, नालंदा जिले के बिंद निवासी रितेश कुमार व बाढ़ के ग्वार निवासी विपिन कुमार के रूप में की गयी है. इन बदमाशों पर बेलछी, सरमेरा, सकसोहरा, एनटीपीसी आदि थाने में लूट, हत्या, चोरी, फायरिंग सहित अन्य मामलों में 11 से अधिक केस दर्ज हैं. इस गिरोह पर भदौर सीएसपी लूटकांड को अंजाम देने का भी आरोप है. टाल क्षेत्र में अपराधी लगातार अपराध को अंजाम दे रहे थे. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया. इस संबंध में बेलछी थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया गया है. डीएसपी 2 अभिषेक सिंह ने अपराधियों से पूछताछ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है