धनबाद.
यह ट्रेन कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलेगी. एक स्पेशल ट्रेन 03309 व 03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन एक अक्तूबर से 26 नवंबर तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे. ट्रेन की घोषणा सोमवार को होने के बाद शाम से बुकिंग शुरू की गयी है.आज धनबाद से प्रस्थान करेगी ट्रेन :
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल एक अक्तूबर से 26 नवंबर तक सप्ताह के हर मंगलवार को चलेगी. धनबाद से ट्रेन सुबह 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, दोपहर 1.30 बजे गया, 2.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 2.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 2.54 बजे सासाराम, 3.35 बजे भभुआ रोड एवं 5.00 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को 9.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.दो को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी ट्रेन :
गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दो अक्तूबर से 27 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से रात 11.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.00 बजे डीडीयू, 06.25 बजे भभुआ रोड, 06.48 बजे सासाराम, 07.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ एवं 12.30 बजे गोमो रुकते हुए 2.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है