धनबाद थाना क्षेत्र के बिनोद नगर में रहने वाले रामानंद शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार ने रविवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह में परिजनों ने कमरा खोला, तो देखा कि वह फंदे पर झूल रहा है. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के बड़े भाई रंजय कुमार के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मिथलेश स्नातक का छात्र है. उसका किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है. किसी बात को लेकर युवक ने रविवार की रात अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया और उसके बाद फंदा बनाकर झूल गया. पूरा घटनाक्रम कैमरा में कैद हो गया है. पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की, तो एक युवती से अंतिम बार चैट मिला है. पुलिस ने बताया कि युवती से प्रेम प्रसंग था और किसी विवाद में फांसी लगा ली है.
फाइनेंस कर्मी के गुर्गों ने मोबाइल दुकानदार से की मारपीट
सरायढेला थाना क्षेत्र के ओजोन गैलेरिया के निकट एक दुकानदार के साथ फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस मारपीट के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची और पुराना बाजार के एक युवक को उठाकर थाना ले गयी है. पुलिस ने बताया कि उक्त मोबाइल दुकान से एक ग्राहक ने मोबाइल फाइनेंस कराया था. वह उसका इएमआइ नहीं भर सका. इसके बाद फाइनेंस कंपनी के आधा दर्जन गुर्गे दुकान पर आ गये और कहा कि ऐसे ग्राहक को मोबाइल क्यों देते हो. इस पर दुकानदार ने आपत्ति जतायी. इसके बाद सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की. पकड़े गये युवक को सरायढेला में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Dhanbad News Today : यहां धनबाद से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर