21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

October Bank Holidays: अक्टूबर में छुट्टियों की बहार, बैंक में 15 दिनों के अवकाश के बीच पड़ेंगे कई त्योहार

Bank Holidays: अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियों में कई राज्यों में विधानसभा 2024 चुनाव है. इसके अलावा, महात्मा गांधी जयंती, महालय अमावस्या, नवरात्र स्थापना, दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली भी इसी महीने है.

October Bank Holidays: साल 2024 का अक्टूबर महीना शुरू हो गया है और आज के ठीक तीसरे दिन शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी. लोगों ने नवरात्र में व्रत-उपवास के साथ-साथ सैर-सपाटे का प्लान पहले ही तैयार कर लिया. त्योहारी सीजन के शुरुआती महीने अक्टूबर में छुट्टियों की बहार है. अपने बच्चों के साथ मौज-मस्ती खूब कीजिए, लेकिन अगर बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम हो, तो इन छुट्टियों वाली तारीखों को टिप्स पर भी रखिए, वरना अचानक बैंक जाने पर नाहक परेशान हो जाएंगे. अक्टूबर में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां इन राज्यों में मनाए जाने वाले त्याहारों की वजह से होंगी. वहीं, कुछ ऐसे भी त्योहार हैं, जिनके चलते पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही, अगले महीने कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की कुल इन 15 छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.

अक्टूबर बैंक बंद क्यों रहते हैं?

अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियों में कई राज्यों में विधानसभा 2024 चुनाव है. इसके अलावा, महात्मा गांधी जयंती, महालय अमावस्या, नवरात्र स्थापना, दुर्गा पूजा, दशहरा (महासप्तमी), दशहरा (महाष्टमी और महानवमी), आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, दुर्गा अष्टमी, दशहरा (महानवमी और विजयादशमी), दुर्गा पूजा (दसैन), लक्ष्मी पूजा, महर्षि वाल्मिकी जयंती, कटी बिहू, परिग्रहण दिवस, दिवाली, काली पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन, नरक चतुर्दशी आदि शामिल हैं.

किस-किस दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी

  • 1 अक्टूबर: जम्मू में विधानसभा चुनाव होंगे। इसलिए जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 अक्टूबर: गांधी जयंती और महालय अमावस्या। इस अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 अक्टूबर: नवरात्रि स्थापना के कारण राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 अक्टूबर: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 अक्टूबर: दुर्गा पूजा/दशहरा (महा सप्तमी) के कारण त्रिपुरा, असम, नागालैंड, बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 अक्टूबर: दशहरा और दूसरे फेस्टिवल के कारण त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर आदि राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 अक्टूबर: महीने का दूसरा शनिवार। पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 अक्टूबर: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अक्टूबर: दुर्गा पूजा (दसैन) के कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 16 अक्टूबर: लक्ष्मी पूजा के चलते त्रिपुरा और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती/कटि बिहू के कारण कर्नाटक, असम, हिमाचल प्रदेश में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
  • 20 अक्टूबर: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 अक्टूबर: एक्सेशन दिवस के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अक्टूबर: दिवाली, काली पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन, नरक चतुर्दशी. इस कारण त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: LPG Price: आज से मंहगा हुआ LPG सिलेंडर, त्योहारों से पहले महंगाई का झटका, जानें क्या है रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें